बक्सर रेलवे स्टेशन से मोबाइल चोर गिरफ्तार, दानापुर-पुणे एक्सप्रेस में की थी चोरी ..

चोरी के बाद वह ट्रेन से उतरकर प्लेटफॉर्म पर आ गया था, जहां गश्त कर रही आरपीएफ टीम ने उसे संदेहास्पद गतिविधि करते देखा. संदेह के आधार पर तलाशी ली गई, जिसमें चोरी किया गया मोबाइल फोन बरामद हुआ.









                                           







- रेलवे सुरक्षा बल ने प्लेटफॉर्म पर तलाशी के दौरान पकड़ा आरोपी

- पूछताछ में गुनाह कबूलने पर जीआरपी बक्सर को सौंपा गया युवक

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) थाना बक्सर द्वारा ट्रेनों में हो रही आपराधिक घटनाओं पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. सोमवार को इसी क्रम में बक्सर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म से एक युवक को चोरी किए गए मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया. आरोपी की पहचान इरफान साह के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 20 वर्ष है. वह नगर थाना क्षेत्र के नई बाजार, वार्ड संख्या 4 का निवासी है और उसके पिता का नाम मोहम्मद कलीम शाह है.

आरपीएफ के अनुसार, पूछताछ के दौरान इरफान साह ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. उसने बताया कि उसने दानापुर-पुणे एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रहे एक यात्री का मोबाइल चोरी किया था. चोरी के बाद वह ट्रेन से उतरकर प्लेटफॉर्म पर आ गया था, जहां गश्त कर रही आरपीएफ टीम ने उसे संदेहास्पद गतिविधि करते देखा. संदेह के आधार पर तलाशी ली गई, जिसमें चोरी किया गया मोबाइल फोन बरामद हुआ.

रेलवे सुरक्षा बल ने कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई के लिए जीआरपी बक्सर को सौंप दिया. जीआरपी बक्सर ने आरोपी के खिलाफ भारतीय रेल अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि आरोपी इरफान साह पूर्व में किसी अन्य आपराधिक गतिविधि में संलिप्त रहा है या नहीं. रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान अपने सामान की सतर्कता से निगरानी करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें. यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्लेटफॉर्म और ट्रेनों में गश्त बढ़ा दी गई है.

#बक्सर_रेलवे_स्टेशन_मोबाइल_चोरी #दानापुर_पुणे_एक्सप्रेस_सुरक्षा_खबर #रेलवे_सुरक्षा_बल_बक्सर_कार्रवाई #जीआरपी_बक्सर_मोबाइल_चोर_गिरफ्तार











Post a Comment

0 Comments