मजदूर दिवस पर नगर परिषद बक्सर में सफाई मित्रों का हुआ सम्मान ..

कहा कि सफाई मित्र नगर की स्वच्छता व्यवस्था के आधार स्तंभ हैं. उनके कठिन परिश्रम और समर्पण के कारण ही नगर परिषद स्वच्छता के क्षेत्र में निरंतर बेहतर कार्य कर पा रही है. उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी सफाई मित्रों के हितों की रक्षा और उनके कल्याण के लिए नगर परिषद सदैव तत्पर रहेगी.









                                           




  • मुख्य पार्षद कमरून निशा की अध्यक्षता में हुआ सम्मान समारोह
  • महिला कर्मियों को साड़ी एवं पुरुष कर्मियों को अंगवस्त्र प्रदान कर किया गया सम्मानित

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : मजदूर दिवस के अवसर पर नगर परिषद बक्सर में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य पार्षद कमरून निशा की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में नगर परिषद क्षेत्र के सभी सफाई मित्रों को सम्मानित किया गया. सफाई मित्रों को वस्त्र एवं अंगवस्त्र प्रदान किए गए, वहीं महिला सफाई कर्मियों को साड़ी देकर उनका सम्मान किया गया. इस अवसर पर नगर परिषद की ओर से सफाई मित्रों के उत्कृष्ट कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा भी की गई.

सम्मान समारोह के बाद सभी सफाई मित्रों के लिए भोज का भी आयोजन किया गया, जिसमें उन्हें आत्मीयता के साथ भोजन कराया गया. मुख्य पार्षद कमरून निशा ने अपने संबोधन में कहा कि सफाई मित्र नगर की स्वच्छता व्यवस्था के आधार स्तंभ हैं. उनके कठिन परिश्रम और समर्पण के कारण ही नगर परिषद स्वच्छता के क्षेत्र में निरंतर बेहतर कार्य कर पा रही है. उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी सफाई मित्रों के हितों की रक्षा और उनके कल्याण के लिए नगर परिषद सदैव तत्पर रहेगी.

कार्यक्रम में मुख्य पार्षद कमरून निशा के साथ मुख्य पार्षद प्रतिनिधि नियामतुल्लाह फरीदी, स्थायी सशक्त समिति के सदस्य इन्द्रप्रताप सिंह उर्फ बबन सिंह, सभी वार्ड पार्षदगण, नगर परिषद के कर्मी तथा नगर के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे. सभी ने संयुक्त रूप से सफाई मित्रों के कार्यों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

इस समारोह में सामाजिक सरोकार से जुड़े कुछ विशिष्ट व्यक्तियों को भी मुख्य पार्षद के द्वारा अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. इन व्यक्तियों ने नगर में स्वच्छता, सामाजिक जागरूकता एवं जनहित के कार्यों में उल्लेखनीय योगदान दिया है. मुख्य पार्षद ने ऐसे प्रयासों को आगे भी जारी रखने की बात कही उन्होंने कहा कि कर्मयोगियों का सम्मान कर नगर परिषद स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा है.










Post a Comment

0 Comments