मजदूरों की आरती व पुष्पवर्षा कर हुआ भव्य सम्मान ..

समारोह की शुरुआत मजदूरों की आरती उतारने, पुष्पवर्षा करने और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित करने से हुई. मजदूरों के सम्मान में पूरे माहौल में उत्साह और उल्लास का दृश्य देखने को मिला.










                                           



लोकधुनों से गूंजा चौसा का मैदान, मजदूरों के हित में योजनाएं बनाने की उठी मांग

सरकार से श्रम कार्ड बनाने की प्रक्रिया सरल करने की अपील

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिले के चौसा आदर्श उच्च विद्यालय के खेल मैदान में मजदूर दिवस के अवसर पर चौसा थर्मल पावर मजदूर यूनियन के महामंत्री डॉ. मनोज कुमार यादव की अध्यक्षता में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समारोह की शुरुआत मजदूरों की आरती उतारने, पुष्पवर्षा करने और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित करने से हुई. मजदूरों के सम्मान में पूरे माहौल में उत्साह और उल्लास का दृश्य देखने को मिला.
कार्यक्रम प्रस्तुत करते एक कलाकार

इसके बाद सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें शाहाबाद सम्राट कमलवास कुंवर और मगध सम्राट सुदर्शन यादव ने चैता गायन प्रस्तुत किया. लोकधुनों की गूंज ने चौसा के सांस्कृतिक वातावरण को जीवंत कर दिया. श्रोता भावविभोर होकर कलाकारों की प्रस्तुति का आनंद लेते रहे.

कार्यक्रम का संचालन बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रोफेसर रमेशचंद्र श्रीवास्तव ने किया. अपने संबोधन में यूनियन के महामंत्री डॉ. मनोज कुमार यादव ने हजारों मजदूरों को सम्मानित करते हुए कहा कि मजदूर देश के भाग्य विधाता हैं. यदि मजदूर नहीं हों, तो सरकार का कोई भी तंत्र और मशीनरी सफल नहीं हो सकता. उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार को मजदूरों के हित में मजबूत रोडमैप तैयार करना चाहिए, ताकि मजदूरों और उनके परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके.

डॉ. यादव ने मजदूर दिवस के ऐतिहासिक महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि 1 मई को पूरी दुनिया के मजदूरों को एकजुट होने का नारा कार्ल मार्क्स द्वारा दिया गया था. उन्होंने सुझाव दिया कि मजदूरों का राज्यस्तरीय डाटा तैयार किया जाए और श्रम कार्ड बनाने की प्रक्रिया को आसान बनाया जाए. साथ ही, उन्होंने सरकार से मजदूरों को वर्ष में एक बार संसाधन खरीदने हेतु आर्थिक सहायता बहाल करने की भी मांग की.

उन्होंने यह भी कहा कि मजदूरों को चिन्हित कर उन्हें अलग से इंदिरा आवास, राशन कार्ड, स्वास्थ्य कार्ड तथा उनके बच्चों को निशुल्क शिक्षा की सुविधा दी जानी चाहिए, ताकि मजदूर वर्ग भी सम्मानपूर्वक जीवन जी सके.

इस अवसर पर डॉ. ए के सिंह, कुशवाहा महासभा के जिला अध्यक्ष राम आशीष कुशवाहा, डेहरी पंचायत के मुखिया कल्लू अंसारी, मुखिया सुरेश यादव, मुखिया अश्वनी कुमार सिंह, हरेंद्र पासवान, सुनील कुमार यादव, राम लखन पाल, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि विकास कुमार, वार्ड पार्षद चक्रवर्ती चौधरी, आनंद जी रावत, पार्षद प्रतिनिधि काजू मिश्र, गोलु दुबे, महेंद्र पांडे, शैलेश कुशवाहा, रासबिहारी यादव, शिवानंद यादव समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

नगर पंचायत चौसा के सफाईकर्मी सुनील कुमार राम, अमीरचंद राम, शिव शंकर राम, अरविंद राम, संजय राम, अजय खरवार, मुकेश कुमार, ठाकुर प्रसाद कानू, मीर हमजा खान, रामप्रवेश राम, विजय राम, समीम साईं, राम प्रवेश राजभर समेत हजारों मजदूरों और स्थानीय नागरिकों ने इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लिया. पूरे कार्यक्रम के दौरान चौसा का माहौल हर्ष और उल्लास से भरा रहा.










Post a Comment

0 Comments