पत्र के अनुसार, जब कार्डधारी इस कटौती का विरोध करते हैं तो दुकानदार उन्हें धमकाते हैं और यह कहकर दबाव बनाते हैं कि "जहां जाना है जाएं, कटौती हम अपने लिए नहीं करते, बल्कि विभागीय पदाधिकारियों के आदेश पर होती है."
- राजू खरवार ने खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
- कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर पंचायत चौसा क्षेत्र के जनवितरण प्रणाली दुकानदारों द्वारा राशन वितरण में अनियमितता बरते जाने का गंभीर आरोप लगाया गया है. इस संबंध में राजू खरवार ने शुक्रवार को प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी, चौसा को एक लिखित शिकायत पत्र सौंपा. शिकायत में कहा गया है कि सभी जनवितरण दुकानदार कार्डधारियों से प्रति यूनिट (5 किलो) राशन पर 500 ग्राम की कटौती कर रहे हैं.
शिकायत पत्र के अनुसार, जब कार्डधारी इस कटौती का विरोध करते हैं तो दुकानदार उन्हें धमकाते हैं और यह कहकर दबाव बनाते हैं कि "जहां जाना है जाएं, कटौती हम अपने लिए नहीं करते, बल्कि विभागीय पदाधिकारियों के आदेश पर होती है." साथ ही प्रत्येक माह अधिकारियों को कमीशन देने का भी आरोप लगाया गया है.
राजू खरवार ने बताया कि इस तरह की कटौती से गरीब परिवारों का हक मारा जा रहा है. उन्होंने मांग की है कि तत्काल हस्तक्षेप कर इस अवैध प्रथा पर रोक लगाई जाए तथा सभी कार्डधारियों को पूरा राशन समुचित रूप से उपलब्ध कराया जाए. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा.
शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि जनवितरण प्रणाली का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को उचित मूल्य पर खाद्यान्न उपलब्ध कराना है, परंतु विभागीय मिलीभगत से गरीबों के अधिकारों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है. राजू खरवार ने निष्पक्ष जांच कर दोषी दुकानदारों एवं संलिप्त अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है.
चौसा प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी ने शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
0 Comments