बक्सर शहर के गजाधर गंज मोहल्ले में कुछ युवकों ने सड़क पर पाकिस्तान का झंडा बना दिया. मोहल्ले के तीन अलग-अलग स्थानों पर सड़क पर झंडे के साथ 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' और 'पाकिस्तान भिखमंगा' जैसे नारे भी लिखे गए थे.
- गजाधर गंज मोहल्ले में तीन स्थानों पर नजर आया झंडा, पुलिस ने तत्काल कराया सफाई
- एसडीपीओ बोले- आक्रोश सही, तरीका गलत, सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान न करें
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश भर में पाकिस्तान के प्रति गहरा आक्रोश देखा जा रहा है. इसी क्रम में सोमवार को बक्सर शहर के गजाधर गंज मोहल्ले में कुछ युवकों ने सड़क पर पाकिस्तान का झंडा बना दिया. मोहल्ले के तीन अलग-अलग स्थानों पर सड़क पर झंडे के साथ 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' और 'पाकिस्तान भिखमंगा' जैसे नारे भी लिखे गए थे.
स्थिति तब तनावपूर्ण हो गई जब कुछ शरारती तत्वों ने इन नारों के साथ छेड़छाड़ कर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' लिखने का प्रयास किया. माहौल बिगड़ने से पहले ही किसी जागरूक नागरिक ने पुलिस को सूचना दे दी. खबर मिलते ही एसपी शुभम आर्य के निर्देश पर एसडीपीओ धीरज कुमार, नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह तथा पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया.
पुलिस अधिकारियों ने निरीक्षण के बाद स्पष्ट किया कि सड़क पर इस तरह की चित्रकारी सार्वजनिक सम्पत्ति को गंदा करने के दायरे में आती है. एसडीपीओ ने नगर परिषद को सड़क की तत्काल सफाई का निर्देश दिया ताकि किसी प्रकार का भ्रम या तनाव उत्पन्न न हो. साथ ही झंडा बनाने वाले युवकों की पहचान कर उन्हें सख्त चेतावनी दी गई.
एसडीपीओ धीरज कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि पहलगाम आतंकी हमले से व्यथित होकर युवाओं ने भावावेश में यह कदम उठाया था. उन्हें समझाया गया कि देशभक्ति का प्रदर्शन सही माध्यमों से किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाना कानूनन अपराध है और इसके लिए दंड का प्रावधान है.
पुलिस द्वारा समझाइश के बाद युवाओं ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए भविष्य में ऐसा न करने का वादा किया. नगर परिषद द्वारा सड़क की सफाई कर दी गई है और क्षेत्र में पुनः सामान्य स्थिति बहाल हो गई है.
पुलिस ने घटना के बाद इलाके में गश्त बढ़ा दी है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके. एसपी शुभम आर्य ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि शहर में किसी भी तरह की कानून-व्यवस्था भंग करने की कोशिश पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
प्रशासन की तत्परता और सूझबूझ से मामला बिगड़ने से पहले ही शांत हो गया और शहर का सौहार्दपूर्ण माहौल बरकरार रहा.
0 Comments