इस प्रकरण को लेकर पीड़ित युवक ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) को आवेदन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है. युवक ने अपनी शिकायत में यातायात निरीक्षक पर गाली-गलौज करने, मोबाइल फोन छीनने और जुर्माना राशि में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है.
![]() |
अपनी फरियाद सुनाता युवक |
- पीड़ित युवक ने एसपी को दिया आवेदन, न्याय की लगाई गुहार
- वीडियो बनाने पर मोबाइल भी छीने जाने का आरोप, रसीद में गड़बड़ी की भी शिकायत
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर के सिंडिकेट के समीप वाहन जांच के दौरान दो युवकों के साथ यातायात निरीक्षक के द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने तथा निर्धारित चालान राशि से अधिक वसूली किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस प्रकरण को लेकर पीड़ित युवक ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) को आवेदन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है. युवक ने अपनी शिकायत में यातायात निरीक्षक पर गाली-गलौज करने, मोबाइल फोन छीनने और जुर्माना राशि में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के बुधनपुरवा निवासी मोहन यादव के पुत्र बबलू यादव ने बताया कि वह गोलंबर स्थित महादेव ऑटो पार्ट्स में बतौर मैकेनिक कार्यरत हैं. शुक्रवार को दिन में लगभग 12 बजे वह दुकान के कार्य से अजीत कुमार नामक युवक की अपाचे मोटरसाइकिल से सिंडिकेट के समीप स्थित एक अन्य मोटरसाइकिल पार्ट्स दुकान से सामान लेने जा रहे थे. उनके साथ महादेव ऑटो पार्ट्स के स्वामी अभिषेक कुमार भी मौजूद थे.
इसी दौरान सिंडिकेट के समीप यातायात निरीक्षक संजय कुमार ने गाली-गलौज करते हुए उनकी बाइक को रुकवाया. हेलमेट नहीं पहनने तथा बाइक के कागजात नहीं दिखाने पर चालान भरने की बात कही गई. बबलू यादव ने बताया कि बाइक उनकी खुद की नहीं थी, जिसे वह सिर्फ लाने-ले जाने के लिए इस्तेमाल कर रहे थे, इसलिए वह कागजात दिखाने में असमर्थ थे. हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि हेलमेट नहीं पहनने की गलती उनकी थी और वे इसके लिए चालान भरने को तैयार थे. बावजूद इसके यातायात निरीक्षक का व्यवहार काफी आक्रामक रहा.
बबलू यादव के अनुसार, जब उन्होंने यातायात पुलिसकर्मी की गाली-गलौज की वीडियो रिकॉर्डिंग करने का प्रयास किया तो पुलिसकर्मियों ने उनका मोबाइल फोन छीन लिया. काफी देर तक वहां बैठाने के बाद यातायात निरीक्षक द्वारा 5000 रुपये का जुर्माना मांगा गया. बाद में कहा गया कि रसीद मोबाइल पर भेज दी जाएगी. हालांकि मोबाइल पर मात्र 3000 रुपये की ही रसीद प्राप्त हुई.
इस घटना से आहत होकर बबलू यादव ने एसपी बक्सर को आवेदन देकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस तरह की घटनाओं से आम लोगों में पुलिस के प्रति अविश्वास बढ़ रहा है. यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो भविष्य में इस तरह की घटनाओं में बढ़ोतरी हो सकती है.
उधर, मामले को लेकर एसपी का पक्ष जानने की कोशिश की गई, लेकिन उनके दिशा-निर्देश बैठक में व्यस्त होने के कारण प्रतिक्रिया प्राप्त नहीं हो सकी. फिलहाल पीड़ित युवक को पुलिस अधीक्षक कार्यालय से उचित जांच और कार्रवाई का आश्वासन मिला है. अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है.
वीडियो :
0 Comments