ऑटो में करीब सात से आठ लोग सवार थे जो स्थानीय कार्य से कहीं जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से आ रहे डंपर ने ऑटो को टक्कर मार दी. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के तुरंत बाद डंपर चालक वाहन लेकर फरार हो गया.
- बक्सर-कोचस मुख्य मार्ग पर करैला गांव के पास हुआ हादसा
- फरार डंपर चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे ग्रामीण
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत करैला गांव के पास बुधवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा सुबह करीब 6:30 बजे बक्सर-कोचस मुख्य मार्ग पर हुआ जब एक अनियंत्रित डंपर ने एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो सड़क पर पलट गया और उसमें सवार लोग सड़क पर जा गिरे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑटो में करीब सात से आठ लोग सवार थे जो बक्सर से तियरा की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रहे डंपर ने ऑटो को टक्कर मार दी. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के तुरंत बाद डंपर चालक वाहन लेकर फरार हो गया.
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर भेजा. राजपुर थानाध्यक्ष ने एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की है. पुलिस के अनुसार घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है और आवश्यकता अनुसार उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर किया जा रहा है.
मृतक की पहचान नहीं हो सकी है जबकि घायलों की पहचान थाना क्षेत्र के सखुआना गांव निवासी केशव कुमार सिंह की पुत्री 20 वर्षीय नीरु कुमारी, बघेलवा गांव निवासी हरिशंकर राम के 13 वर्षीय पुत्र निरंजन कुमार, सखुआना गांव निवासी कृष्ण कुमार सिंह की पत्नी 30 वर्षीय कुमारी रीता, बघेलवा निवासी 50 वर्षीय कृष्ण कुमार सिंह तथा सखुआना गांव निवासी कृष्ण कुमार सिंह के 20 वर्ष के पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में हुई है.
घटना के बाद से ग्रामीणों में रोष है. उन्होंने फरार डंपर चालक की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक चालक को पकड़कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होती तब तक ऐसे हादसे रुकने वाले नहीं हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया और डंपर व चालक की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है.
पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि फरार चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके. इस संबंध में मामला दर्ज करने और आगे की कार्रवाई जारी है.
0 Comments