पुलिस जलहरा गांव के पास गश्त कर रही थी. तभी पुलिस की गाड़ी देख दो युवक बाइक और बैग छोड़कर भाग निकले. जांच के दौरान बैग से विभिन्न ब्रांड की कुल 239 बोतल देशी और विदेशी शराब बरामद हुई.
- समकालीन अभियान के तहत पुलिस को मिली बड़ी सफलता. शराब की खेप यूपी से लाई गई थी
- पुलिस ने किया खुलासा. मोटरसाइकिल के आधार पर तस्करों की पहचान की जा रही है
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर :जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जलहरा गांव के पास से पुलिस ने सोमवार की देर रात देशी और विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद की है. समकालीन अभियान के तहत चल रही सघन जांच के दौरान पुलिस को यह सफलता हाथ लगी. मौके से तस्करों द्वारा इस्तेमाल की जा रही एक बिना नंबर की बजाज प्लैटिना बाइक भी जब्त की गई है. वहीं, पुलिस की सक्रियता देख तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजपुर पुलिस अवैध शराब कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में सोमवार को पुलिस जलहरा गांव के पास गश्त कर रही थी. तभी पुलिस की गाड़ी देख दो युवक बाइक और बैग छोड़कर भाग निकले. जांच के दौरान बैग से विभिन्न ब्रांड की कुल 239 बोतल देशी और विदेशी शराब बरामद हुई.
थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि जब्त शराब और बाइक को कागजी प्रक्रिया पूरी कर थाना में जमा कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि बाइक के आधार पर तस्करों की पहचान की जा रही है. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी. इस संबंध में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
पुलिस का मानना है कि शराब की यह खेप उत्तर प्रदेश से लाई गई थी और स्थानीय बाजार में खपाने की योजना थी. तस्कर पुलिस के गश्ती दल की मौजूदगी से घबरा गए और बाइक व शराब छोड़कर भाग निकले.
स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है. उन्होंने कहा कि इस मार्ग से अक्सर शराब तस्करी की जाती है. लेकिन अब लगातार कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में खौफ है. पुलिस ने कहा है कि समकालीन अभियान के तहत आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी.
0 Comments