वरीय अधिवक्ता का निधन, शोक में डूबा अधिवक्ता समुदाय, आज न्यायिक कार्य से विराम की घोषणा ..

उनके निधन की खबर से जिले के अधिवक्ता समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई है. जिला अधिवक्ता संघ ने शोक व्यक्त करते हुए निर्णय लिया है कि शुक्रवार को जिले के सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे.










                                           



- जिला अधिवक्ता संघ ने जताया शोक, श्रद्धांजलि देने का निर्णय
- दुःखद घटना पर परिजनों को दिया साहस 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर के सिविल लाइन निवासी तथा व्यवहार न्यायालय में वर्ष 1987 से कार्यरत वरीय अधिवक्ता कृष्णा कुमार श्रीवास्तव का आकस्मिक निधन हो गया. उनके निधन की खबर से जिले के अधिवक्ता समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई है. जिला अधिवक्ता संघ ने शोक व्यक्त करते हुए निर्णय लिया है कि शुक्रवार को जिले के सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे.

जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव विन्देश्वरी प्रसाद पाण्डेय उर्फ पप्पू पाण्डेय ने जानकारी देते हुए कहा कि वरिष्ठ अधिवक्ता कृष्णा कुमार श्रीवास्तव की असामयिक मृत्यु ने पूरे अधिवक्ता समुदाय को गहरे दुःख में डाल दिया है. उन्होंने कहा कि श्रीवास्तव अपने लंबे कार्यकाल में समर्पित और ईमानदार अधिवक्ता के रूप में पहचाने जाते थे. उनका निधन अधिवक्ता समाज के लिए अपूरणीय क्षति है. व्यवहार न्यायालय परिसर में भी इस दुखद घटना को लेकर गहरा शोक व्याप्त है.

महासचिव पप्पू पाण्डेय ने कहा कि अधिवक्ता कृष्णा कुमार श्रीवास्तव का योगदान हमेशा याद किया जाएगा. अधिवक्तागण शुक्रवार को न्यायालय परिसर में एकत्र होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और उनके कार्यों को स्मरण करेंगे. अधिवक्ताओं का कहना है कि उनका सरल स्वभाव, व्यवहार कुशलता और पेशे के प्रति समर्पण हमेशा प्रेरणास्रोत बना रहेगा.

वरिष्ठ अधिवक्ता के निधन से शोकाकुल अधिवक्ताओं में जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष बबन ओझा, रामकृष्णा चौबे, आदित्य कुमार वर्मा, शशिकांत उपाध्याय, उमेश सिंह, दयासागर पाण्डेय, रामनाथ ठाकुर, सत्येंद्र कुमार, राघव कुमार पाण्डेय, धीरज ठाकुर, ज्ञानेन्द्र द्विवेदी, अरविंद कुमार पाण्डेय, मो० मुज्जफर अनवर, मोनू कुमार, विनोद मिश्रा, सत्यप्रकाश पाण्डेय, शाक्या कुमार, उज्ज्वल श्रीवास्तव और रवि लाल प्रमुख रूप से शामिल हैं.

जिला अधिवक्ता संघ ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए उनके परिजनों को इस दुख की घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है. अधिवक्ता समुदाय ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए शुक्रवार को 'नो वर्क' का निर्णय लिया है.












Post a Comment

0 Comments