पुलिस विभाग की छुट्टियां रद्द, देश में युद्ध जैसे हालात के बीच नया निर्देश जारी ..

जिला स्तर पर सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से पुलिसकर्मियों तक आदेश की जानकारी पहुंचाई जा रही है ताकि इसका तत्काल पालन हो सके. आदेश में यह भी कहा गया है कि विशेष परिस्थिति में ही अवकाश दिया जाएगा, जिसके लिए विभाग ने मानक प्रक्रिया तय कर दी है.










                                           




  • देश की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस मुख्यालय का बड़ा फैसला
  • विशेष परिस्थिति में ही मिलेगा अवकाश, मानक प्रक्रिया तय

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : देश में उत्पन्न युद्ध जैसे हालात को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने बड़ा कदम उठाया है. सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई हैं. मुख्यालय से जारी आदेश के अनुसार अब किसी भी पुलिसकर्मी को अगले आदेश तक सामान्य अवकाश नहीं दिया जाएगा. यह निर्देश 8 मई से लागू हो गया है और अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा. सभी जिला मुख्यालयों को इसकी सूचना दे दी गई है.

पुलिस विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, देश की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के उद्देश्य से यह फैसला लिया गया है. जिला स्तर पर सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से पुलिसकर्मियों तक आदेश की जानकारी पहुंचाई जा रही है ताकि इसका तत्काल पालन हो सके. आदेश में यह भी कहा गया है कि विशेष परिस्थिति में ही अवकाश दिया जाएगा, जिसके लिए विभाग ने मानक प्रक्रिया तय कर दी है.

बताते चलें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने निर्दोष 26 लोगों की हत्या कर दी थी. इसके बाद भारत सरकार ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान में स्थित कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया. इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने सीमावर्ती इलाकों में सीजफायर का उल्लंघन शुरू कर दिया, जिससे देश में युद्ध जैसे हालात बन गए हैं.

इन्हीं परिस्थितियों को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने सभी राज्यों को सतर्क रहने का निर्देश जारी किया है. बक्सर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले में विधि-व्यवस्था और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस बल को पूरी तरह से सतर्क और सक्रिय रहने का आदेश दिया गया है. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए जिले में अतिरिक्त सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं.

मुख्यालय ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी विशेष परिस्थिति में अवकाश की आवश्यकता होगी तो वरिष्ठ पदाधिकारी की स्वीकृति से ही अवकाश मिल सकेगा. सभी थानों, चौकियों और अन्य इकाइयों को अलर्ट मोड में रहकर अपने क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने और विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

देश की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पुलिस विभाग ने सभी कर्मियों से निर्देशों का सख्ती से पालन करने की अपील की है.










Post a Comment

0 Comments