कुछ निजी कार्यों के सिलसिले में कोलकाता गए हुए थे. सोमवार की दोपहर अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान ही उन्होंने अंतिम सांस ली.

- अस्पताल में इलाज के दौरान टूटी सांसें, मंगलवार को होगा अंतिम संस्कार
- भाजपा नेताओं ने जताया गहरा शोक, सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि का दौर
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : भारतीय जनता युवा मोर्चा के वरिष्ठ नेता और जिला उपाध्यक्ष रविकांत दुबे का सोमवार को कोलकाता में असामयिक निधन हो गया. 35 वर्षीय रविकांत दुबे अपनी जुझारू कार्यशैली, मिलनसार स्वभाव और संगठन के प्रति समर्पण के लिए जाने जाते थे. उनके निधन से भाजपा और भाजयुमो में शोक की लहर दौड़ गई है.
जानकारी के अनुसार रविकांत दुबे कुछ निजी कार्यों के सिलसिले में कोलकाता गए हुए थे. सोमवार की दोपहर अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान ही उन्होंने अंतिम सांस ली. प्रारंभिक जानकारी में हृदयाघात को उनकी मृत्यु का कारण बताया गया है.
भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने कहा कि रविकांत दुबे एक समर्पित और ऊर्जावान कार्यकर्ता थे, जो हर मोर्चे पर संगठन के लिए तत्पर रहते थे. वरिष्ठ भाजपा नेता विजय मिश्र ने उन्हें जुझारू नेतृत्व का प्रतीक बताया, वहीं पूर्व सांसद अश्विनी चौबे ने कहा कि रविकांत जैसे युवा नेता की कमी हमेशा महसूस की जाएगी. वे सबके साथ आत्मीयता से मिलते थे और युवाओं के लिए प्रेरणा थे.
भाजयुमो जिलाध्यक्ष सौरभ तिवारी ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, "विश्वास नहीं होता कि हमने रविकांत दुबे उर्फ विक्की जी को खो दिया है. वे न केवल वरिष्ठ नेता थे, बल्कि हम सभी के मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत भी थे."
रविकांत दुबे मूल रूप से ब्रह्मपुर प्रखंड के देवकुली गांव के निवासी थे. उनके पार्थिव शरीर को मंगलवार को गांव लाया जाएगा, जहां पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. जिले के राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में इस दुखद घटना को लेकर गहरी पीड़ा महसूस की जा रही है. सोशल मीडिया पर लगातार श्रद्धांजलि दी जा रही है.
0 Comments