चौसा रेलवे स्टेशन के पास वृद्ध का शव मिलने से सनसनी ..

प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि मृतक ट्रेन से गिरकर हादसे का शिकार हुए हैं. हालांकि यह भी जांच का विषय है कि वह खुद गिर गए या किसी अन्य कारण से उनकी मौत हुई. घटनास्थल की स्थिति को देखते हुए भी यही संभावना जताई जा रही है कि यह रेल हादसा हो सकता है.

 
प्रतीकात्मक तस्वीर









                                           





- बनारपुर पुलिया के पास मिला शव, मृतक की पहचान देवढ़िया गांव निवासी शिव मुनि साह के रूप में हुई
- ट्रेन से गिरने की आशंका, पुलिस कर रही जांच, रेलवे पुलिस मौके पर नहीं पहुंची

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : चौसा रेलवे स्टेशन के समीप 78 ए समपार और कर्मनाशा पुल के बीच ख़िलाफ़तपुर गांव के पास बनारपुर पुलिया के निकट सोमवार की दोपहर एक वृद्ध का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. शव की पहचान राजपुर थाना क्षेत्र के देवढ़िया गांव निवासी 65 वर्षीय शिव मुनि साह के रूप में की गई है. माना जा रहा है कि वह किसी ट्रेन से यात्रा कर रहे थे और असंतुलित होकर गिरने से उनकी मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर शिनाख्त की कार्रवाई शुरु की. कुछ ही देर में मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए. परिजनों ने बताया कि हो सकता है कि शिव मुनि साह ट्रेन से कहीं जा रहे थे या लौट रहे हो, लेकिन उन्हें भी इस दुर्घटना की सटीक जानकारी नहीं है कि हादसा कब और कैसे हुआ.

पुलिस सूत्रों की मानें तो प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि मृतक ट्रेन से गिरकर हादसे का शिकार हुए हैं. हालांकि यह भी जांच का विषय है कि वह खुद गिर गए या किसी अन्य कारण से उनकी मौत हुई. घटनास्थल की स्थिति को देखते हुए भी यही संभावना जताई जा रही है कि यह रेल हादसा हो सकता है.

वैसे तो यह मामला रेलवे थाना क्षेत्राधिकार में आता है, लेकिन सूचना के बावजूद रेल थाना पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. ऐसे में मुफस्सिल थाना पुलिस ने ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी. फिलहाल, पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है.









Post a Comment

0 Comments