अभियंता सुमित ने बताया कि 11 केवी गंगाब्रिज फीडर की लाइन में 11 हजार वोल्ट के पुराने और जर्जर तारों को बदला जाएगा. यह कार्य तकनीकी रूप से अत्यंत संवेदनशील है, इसलिए सात घंटे तक बिजली बंद रहेगी.
- गंगाब्रिज फीडर की मरम्मत को लेकर सात घंटे बाधित रहेगी आपूर्ति
- सिविल लाइन, मटिया मोहल्ला, थाना रोड, बड़की बाजार सहित कई इलाके होंगे प्रभावित
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : गुरुवार को नगर क्षेत्र के गंगाब्रिज फीडर से जुड़े इलाकों में बिजली आपूर्ति सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक बाधित रहेगी. बिजली विभाग द्वारा यह कटौती फीडर लाइन की मरम्मत के चलते की जा रही है. अभियंता सुमित ने बताया कि 11 केवी गंगाब्रिज फीडर की लाइन में 11 हजार वोल्ट के पुराने और जर्जर तारों को बदला जाएगा. यह कार्य तकनीकी रूप से अत्यंत संवेदनशील है, इसलिए सात घंटे तक बिजली बंद रहेगी.
मरम्मत के दौरान जो इलाके प्रभावित रहेंगे, उनमें सिविल लाइन, मठिया मोहल्ला, थाना रोड, बड़की बाजार, छोटी बाजार, चौक बाजार, स्टेशन रोड, इंद्रा मार्केट, रामबाग, पटेल नगर, कृष्णा नगर, सिंधी मोहल्ला, और तुलसी चौक जैसे प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं. इन सभी जगहों पर बिजली पूरी तरह से बंद रहेगी.
बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे आवश्यक तैयारियां पहले से कर लें और इस अवधि में संयम बनाए रखें. विभाग का कहना है कि यह कार्य उपभोक्ताओं की सुरक्षा और भविष्य में निर्बाध और सुरक्षित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है.
विभाग के अनुसार, पिछले कुछ महीनों में जर्जर तारों के कारण बार-बार फॉल्ट की समस्या उत्पन्न हो रही थी, जिससे उपभोक्ताओं को लगातार बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा था. इस मरम्मत कार्य के बाद आपूर्ति में स्थायित्व और सुधार की उम्मीद है. यदि मौसम या अन्य तकनीकी कारणों से कार्य समय पर पूरा नहीं हो सका, तो वैकल्पिक तिथि तय कर उपभोक्ताओं को पूर्व सूचना दी जाएगी.
0 Comments