हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को तुरंत बक्सर सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने आकाश कुमार को मृत घोषित कर दिया. वहीं, अन्य दो युवकों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
- चाैसा स्टेशन के पास हुआ हादसा, आक्रोशित हैं परिजन
- जख्मियों का चल रहा इलाज, पुलिस ने शुरू की जांच
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : चाैसा-चुन्नी मार्ग पर बुधवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की जान चली गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना चाैसा स्टेशन के पास स्थित गैस एजेंसी के समीप हुई, जहां एक तेज रफ्तार ई-रिक्शा और बाइक में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक पर सवार तीन युवक—दुर्योधन राम का पुत्र आकाश कुमार, सियाराम राम का पुत्र जितेन्द्र कुमार और उमेश ठाकुर का पुत्र राहुल कुमार—चाैसा से चुन्नी की ओर जा रहे थे. तभी गैस एजेंसी के समीप उनकी बाइक की टक्कर एक ई-रिक्शा से हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए.
हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को तुरंत बक्सर सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने आकाश कुमार को मृत घोषित कर दिया. वहीं, अन्य दो युवकों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि आकाश की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गई थी.
घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक ई-रिक्शा चालक वाहन सहित फरार हो चुका था. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.
घटना के बाद आकाश कुमार के घर में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि परिजनों द्वारा एफआईआर दर्ज कराए जाने के बाद मामले की जांच कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
फिलहाल पुलिस ई-रिक्शा चालक की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है. वहीं स्थानीय लोगों ने इस मार्ग पर बढ़ रही दुर्घटनाओं पर प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग की है.
0 Comments