रेलवे स्टेशन नहीं नियम तोड़ने की जगह! बक्सर में 100 लोगों को मिली सजा, वसूला जुर्माना ..

स्पष्ट चेतावनी दी कि महिला और दिव्यांग कोच में अवैध यात्रा, स्टेशन परिसर में अनधिकृत प्रवेश, और अवैध पार्किंग जैसी गतिविधियों को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसे मामलों में आगे भी नियमित कार्रवाई की जाएगी.










                                           



  • महिला और दिव्यांग कोच में कर रहे थे अवैध यात्रा
  • नो पार्किंग में खड़े ई-रिक्शा भी बने कार्रवाई का हिस्सा

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : रेलवे स्टेशन पर अब नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं है. बक्सर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने बुधवार को विशेष जांच अभियान चलाया, जिसमें 100 से अधिक नियम उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई. रेल अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत इन सभी को कैंप कोर्ट में पेश किया गया और मौके पर ही कुल 41,000 रुपये जुर्माना वसूला गया.

अभियान का नेतृत्व आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक कुंदन कुमार ने किया. यह कार्रवाई रेलवे मजिस्ट्रेट आरा की उपस्थिति में की गई. चेकिंग के दौरान महिला और दिव्यांग कोच में अनाधिकृत रूप से यात्रा कर रहे लोगों को पकड़ा गया, साथ ही स्टेशन परिसर में बिना टिकट घूम रहे संदिग्धों और बक्सर रेलवे स्टेशन के सामने नो पार्किंग क्षेत्र में खड़े ई-रिक्शा चालकों पर भी जुर्माना लगाया गया.

इस विशेष जांच अभियान में उप निरीक्षक दिनेश चौधरी, उप निरीक्षक विजेंद्र मुवाल सहायक उप निरीक्षक उमेश कुमार राय, प्रधान आरक्षी बृजेश राय, प्रधान आरक्षी राजेश कुमार, आरक्षी सोनालाल यादव सहित अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

आरपीएफ प्रभारी कुंदन कुमार ने स्पष्ट चेतावनी दी कि महिला और दिव्यांग कोच में अवैध यात्रा, स्टेशन परिसर में अनधिकृत प्रवेश, और अवैध पार्किंग जैसी गतिविधियों को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसे मामलों में आगे भी नियमित कार्रवाई की जाएगी.

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने में सहयोग करें.










Post a Comment

0 Comments