वीडियो : ब्रह्मपुर विधायक की स्कॉर्पियो कीचड़ में फंसी, घंटों बाद निकली गाड़ी, दस साल के विकास की खुली पोल ..

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे विधायक जी की सवारी कीचड़ में धंसी हुई है और लोग चुटीले कमेंट्स कर रहे हैं. कई ग्रामीणों ने तंज कसते हुए कहा कि "जब विधायक की गाड़ी ही कीचड़ में फंस रही है, तो आम आदमी का क्या होगा?"









                                           



बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिले के ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसने 'विकास' के सारे दावों की मिट्टी ही नहीं, कीचड़ कर दी. क्षेत्र के आरजेडी विधायक शंभूनाथ यादव की स्कॉर्पियो उस सड़क पर कीचड़ में फंस गई, जिसे लेकर ग्रामीण वर्षों से शिकायतें करते आ रहे हैं. स्कॉर्पियो के फंसते ही वर्षों से गड्ढों और दलदल में दबे सवाल सतह पर आ गए, और विधायक जी को खुद अपनी विकास यात्रा का अनुभव फील्ड वर्जन में मिल गया.

दरअसल, राष्ट्रीय राजमार्ग-922 से गरहथा कला होते हुए चक्की गांव को जोड़ने वाली सड़क की हालत सालों से बेहद खराब है. इस रास्ते से स्कूली बच्चों की वैन, ग्रामीणों की बाइक और अन्य वाहन रोजाना गुजरते हैं. सड़क पर वर्षों से जमा कीचड़ और दलदल अब जानलेवा बन चुका है. ग्रामीणों ने कई बार विधायक से इसकी मरम्मत की मांग की, लेकिन मांगें फाइलों और भाषणों में ही दबी रह गईं.

बुधवार को जब विधायक जी अपनी स्कॉर्पियो (नंबर BR-44P-7611) से ओझवलिया टोला के पास इस सड़क से गुजर रहे थे, तो गाड़ी बुरी तरह दलदल में फंस गई. खास बात यह रही कि स्कॉर्पियो पर विधानसभा का प्रतीक चिन्ह और राजद का झंडा साफ नजर आ रहा था. गाड़ी के आगे एक नेम प्लेट भी लगी थी, जिसे कपड़े से ढका गया था, शायद फजीहत के डर से.

स्थानीय लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे विधायक जी की सवारी कीचड़ में धंसी हुई है और लोग चुटीले कमेंट्स कर रहे हैं. कई ग्रामीणों ने तंज कसते हुए कहा कि "जब विधायक की गाड़ी ही कीचड़ में फंस रही है, तो आम आदमी का क्या होगा?"

घंटों की मशक्कत और पिकअप वाहन की मदद से स्कॉर्पियो को दलदल से बाहर निकाला गया. लेकिन इस एक घटना ने ब्रह्मपुर में बीते दस वर्षों के विकास की परतें उधेड़ दीं.

ग्रामीणों का कहना है कि शायद अब विधायक जी को उस आम आदमी का दर्द समझ में आया होगा, जो रोजाना इसी कीचड़ से होकर गुजरता है. लोगों ने बताया कि कई बार स्कूली बच्चों की वैन भी फिसलने से बाल-बाल बची है. इसके बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.

अब जनता को उम्मीद है कि कीचड़ में गाड़ी फंसने के बाद शायद विधायक जी को भी जनता की परेशानियां समझ आएंगी. सवाल यह है कि क्या अब विकास सिर्फ नारों तक सीमित रहेगा या सड़क पर भी नजर आएगा?


वीडियो : 











Post a Comment

0 Comments