बक्सर की कनिष्का प्रिया ने सीबीएसई दसवीं में 97.2% अंक प्राप्त कर बढ़ाया मान ..

कनिष्का ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों और नियमित अध्ययन को दिया है. उन्होंने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर प्रयास करने से सफलता अवश्य मिलती है.










                                           







  • बिशप स्कॉट गर्ल्स स्कूल, पटना की मेधावी छात्रा हैं कनिष्का
  • जनप्रतिनिधियों और अधिवक्ताओं ने दी बधाई, कहा- जिले की बेटियां भी कर रहीं कमाल


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के नदाव गांव की कनिष्का प्रिया ने सीबीएसई बोर्ड की दसवीं परीक्षा में 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने गांव, विद्यालय और जिले का नाम गौरवान्वित किया है। कनिष्का बिशप स्कॉट गर्ल्स स्कूल, पटना की छात्रा हैं। उनकी इस सफलता से परिवार, गांव और विद्यालय में हर्ष का माहौल है.

कनिष्का के पिता डॉ. प्रोफेसर अशोक कुमार एलएन मिश्रा मैनेजमेंट कॉलेज, पटना में कार्यरत हैं, जबकि माता पूनम कुमारी उत्क्रमित उच्च विद्यालय, नदांव में शिक्षिका हैं। शिक्षित वातावरण में पली-बढ़ी कनिष्का शुरू से ही पढ़ाई में उत्कृष्ट रही हैं. उन्होंने कठिन परिश्रम और निरंतर अभ्यास के बल पर यह उपलब्धि हासिल की है.

कनिष्का की इस सफलता पर जनप्रतिनिधियों और अधिवक्ताओं ने भी बधाई दी है. बक्सर सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, डुमरांव विधायक डॉ. अजीत कुमार सिंह, पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता विनोद कुमार, सिविल कोर्ट बक्सर के अधिवक्ता सुनील कुमार, सत्य प्रकाश पांडे और राहुल चौबे तथा पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता विजय किशोर भारती ने कनिष्का को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

कनिष्का ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों और नियमित अध्ययन को दिया है. उन्होंने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर प्रयास करने से सफलता अवश्य मिलती है.










Post a Comment

0 Comments