बोर्ड परीक्षा में फाउंडेशन स्कूल का जलवा. 116 छात्रों ने हासिल किए डिस्टिंक्शन मार्क्स. टॉपर्स और शिक्षकों का हुआ सम्मान ..

अभिभावकों ने विषय-शिक्षकों की मेहनत और उनके समाधानात्मक दृष्टिकोण की सराहना की. इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य विकास ओझा ने कहा कि शिक्षक और अभिभावक मिलकर छात्रों की सफलता की नींव रखते हैं.










                                           


  • दसवीं के 68 और बारहवीं के 48 विद्यार्थियों ने हासिल किए डिस्टिंक्शन मार्क्स
  • विद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन. टॉपर्स और शिक्षकों को किया गया सम्मानित

बक्सर टॉप न्यूूूज़, बक्सर : फाउंडेशन स्कूल ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता को साबित करते हुए दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है. विद्यालय के दसवीं कक्षा में 68 और बारहवीं में 48 विद्यार्थियों ने डिस्टिंक्शन मार्क्स प्राप्त किए हैं. इस सफलता को साझा करने के लिए विद्यालय परिसर में एक सम्मान सभा का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र, अभिभावक और शिक्षक बड़ी संख्या में शामिल हुए.

समारोह के दौरान मिठाइयों का वितरण हुआ और सफल छात्रों को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया. विद्यार्थियों ने इस सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों और शिक्षकों को दिया. उन्होंने बताया कि कैसे निरंतर मार्गदर्शन और प्रोत्साहन से वे कठिनाइयों को पार कर पाए.

अभिभावकों ने विषय-शिक्षकों की मेहनत और उनके समाधानात्मक दृष्टिकोण की सराहना की. इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य विकास ओझा ने कहा कि शिक्षक और अभिभावक मिलकर छात्रों की सफलता की नींव रखते हैं. उन्होंने कहा कि समय रहते उचित हस्तक्षेप छात्रों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकता है.

सम्मान सभा में मौजूद मेधावी छात्र थे - सूर्यकांत मौर्य, वासु वर्मा, रूद्र चौबे, आदित्य पांडेय, हिमांशु कुमार, आशीर्वाद ओझा, अनुराग सिंह, प्रियांशु चौबे, दिव्या, अंशिका कुमारी, रोहित हजारिका, सुमित कुमार प्रसाद, उत्कर्ष रस्तोगी, अमन कुमार, देवराज सिंह, अभिषेक कुमार रौशन, तान्या राय, दिव्या कुमारी, मृणाल शेखर, अंजली कुमारी, जिज्ञासा कुमारी, हिमांशु राज, धीरज कुमार सिंह, विद्या सिंह, सुहानी, वंशिका, सूरज मिश्रा, विद्या कुमारी, अंकुर राज सिंह, श्रेया उपाध्याय, श्रद्धा कुमारी, आयुष उपाध्याय, शुभम पांडेय, आशीष, अर्चना, अमरनाथ, सिया उपाध्याय, आदित्य कुमार एवं आशुतोष तिवारी.

विद्यालय के टॉपर्स शांभवी, तान्या राय, अमरनाथ, दिव्या, अंशु कुमारी, राखी कुमारी, शालिनी सिंह, आशुतोष तिवारी, प्रियांशु राज एवं शोऐब अख्तर को विशेष रूप से सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक वरुण सर, अनिल ओझा, चंदन मिश्रा, प्रणव सर, चंदन सिंह, अमित सिंह, अमित कुमार, शिवम आदित्य, शिवम सर, रामायण राय, बिरेंद्र प्रधान, मीना मैडम, वंदना मैम, राजेश कुमार, विनय पाठक, अजय सिंह, उपप्राचार्य मनोज त्रिगुण, एकेडमिक एक्सिलेंस हेड एस के दुबे, सरोज सर, सरबजीत दुबे और प्राचार्य विकास ओझा उपस्थित रहे.

जहाँ दसवीं के छात्र नई कक्षा की पढ़ाई को लेकर उत्साहित नजर आए, वहीं बारहवीं के छात्रों को शिक्षकों ने उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.












Post a Comment

0 Comments