वीडियो : तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर हमला : कहा- अपराधियों का राज है बिहार में, सरकार अचेतावस्था में

कहा कि इस सरकार में अपराधियों का बोलबाला है और प्रशासन पूरी तरह से अचेतावस्था में है. उन्होंने स्पष्ट आरोप लगाया कि थाने की लापरवाही से यह जघन्य वारदात हुई. अगर पुलिस समय पर पहुंचती, तो तीन लोगों की जान बचाई जा सकती थी.









                                           





● अहियापुर तिहरे हत्याकांड के पीड़ितों से मिले तेजस्वी
● बोले- पुलिस की लापरवाही से गई जानें, नहीं बची सरकार नाम की चीज

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बुधवार को बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अहियापुर गांव पहुंचे, जहां हाल ही में हुए तिहरे हत्याकांड ने पूरे जिले को झकझोर दिया है. यहां उन्होंने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की और साथ ही नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा.

तेजस्वी यादव ने कहा कि इस सरकार में अपराधियों का बोलबाला है और प्रशासन पूरी तरह से अचेतावस्था में है. उन्होंने स्पष्ट आरोप लगाया कि थाने की लापरवाही से यह जघन्य वारदात हुई. अगर पुलिस समय पर पहुंचती, तो तीन लोगों की जान बचाई जा सकती थी.

उन्होंने कहा कि बतौर नेता प्रतिपक्ष उनकी जिम्मेदारी है कि वे हर उस स्थान पर जाएं जहां अन्याय हुआ हो. चाहे 11 साल की बच्ची से दुष्कर्म की घटना हो, शहीद का घर हो या फिर हत्या का मामला—हर पीड़ित परिवार के साथ आरजेडी खड़ी है.

तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि आज बिहार में सरकार नाम की कोई चीज बची नहीं है. ना कहीं सुनवाई हो रही है और ना ही कार्रवाई. अपराधी बेलगाम हैं और शासन व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है. उन्होंने सवाल उठाया कि सरकार पुराने राज की बात करती है, तो उसे यह भी बताना चाहिए कि वह कौन-सा राज है, जिसमें लोगों की हत्याएं हो रही हैं और सरकार मूकदर्शक बनी बैठी है.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी लगातार अपराध के मुद्दे को उठा रही है, लेकिन सरकार कान में तेल डालकर बैठी है. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि आगामी विधानसभा सत्र में वे अपराध, शासन व्यवस्था और पुलिस प्रशासन की जवाबदेही का मुद्दा प्रमुखता से उठाएंगे और सरकार को कटघरे में खड़ा करेंगे.

तेजस्वी यादव ने अंत में लोगों से अपील की कि वे एकजुट होकर अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएं क्योंकि लोकतंत्र में जनता की आवाज ही सबसे बड़ी ताकत होती है. उन्होंने कहा कि आरजेडी हर परिस्थिति में जनता के साथ है और अन्याय के खिलाफ संघर्ष करती रहेगी.

वीडियो : 











Post a Comment

0 Comments