बक्सर जिला सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष बने सोहराब कुरैशी, जदयू नेतृत्व और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जताया आभार ..

कहा कि बक्सर में सुन्नी वक्फ संपत्तियों का समुचित संरक्षण, पारदर्शिता और समाज के जरूरतमंद तबके के लिए योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करना उनकी प्राथमिकता होगी. 









                                           





- बिहार सरकार और जदयू के शीर्ष नेताओं ने किया चयन, संगठनात्मक समर्पण और सामाजिक कार्यों को मिला सम्मान
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, संजय झा, उमेश कुशवाहा और इरशादुल्लाह समेत तमाम नेताओं के प्रति जताया धन्यवाद

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जनता दल (यूनाइटेड) के सक्रिय कार्यकर्ता सोहराब कुरैशी को बक्सर जिला सुन्नी वक्फ बोर्ड का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष इरशादुल्लाह का आभार प्रकट किया है.

उन्होंने अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जदयू के प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अंसारी, पार्टी की प्रवक्ता अंजुम आरा, एमएलसी आफाक अहमद खान तथा बक्सर जिला अध्यक्ष अशोक यादव के प्रति भी विशेष धन्यवाद व्यक्त किया है. अब्दुल्ला अंसारी ने कहा कि पार्टी ने जो विश्वास जताया है, उस पर वे पूरी ईमानदारी और निष्ठा से खरा उतरने का प्रयास करेंगे.

उन्होंने कहा कि बक्सर में सुन्नी वक्फ संपत्तियों का समुचित संरक्षण, पारदर्शिता और समाज के जरूरतमंद तबके के लिए योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करना उनकी प्राथमिकता होगी. साथ ही उन्होंने युवाओं से सामाजिक एकता और जागरूकता के साथ आगे बढ़ने का भी आह्वान किया.

बक्सर जिले में सोहराब कुरैशी की नियुक्ति को स्थानीय स्तर पर जदयू संगठन की मजबूती और अल्पसंख्यक समुदाय में भरोसे की दृष्टि से अहम माना जा रहा है. पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके नेतृत्व में संगठन को नई ऊंचाई पर ले जाने की उम्मीद जताई है.









Post a Comment

0 Comments