कहा कि शेरशाह सूरी ने न केवल युद्धों में विजय प्राप्त की बल्कि जनता के दिलों में भी जगह बनाई. उन्होंने ग्रैंड ट्रंक रोड जैसी ऐतिहासिक सड़क का निर्माण कराया, वृक्षारोपण व सराय की व्यवस्था कराई और चौमुखी विकास को प्राथमिकता दी.
![]() |
ग्रामीणों के साथ पौधरोपण करते पूर्व जिला पार्षदI |
- विजय दिवस पर शेरशाह सूरी के विचारों को अपनाने की अपील, जनप्रतिनिधियों ने किया मार्गदर्शन
- डॉ. मनोज यादव बोले – शेरशाह का मॉडल आज भी देश के लिए है प्रेरणा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : चौसा नगर पंचायत के वार्ड संख्या 2 स्थित नरबतपुर गांव में मंगलवार को शेरशाह सूरी का विजय दिवस ऐतिहासिक शेरशाह गढ़ में समारोहपूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्व जिला पार्षद डॉ. मनोज कुमार यादव ने किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने भाग लिया और शेरशाह सूरी की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम को ऐतिहासिक स्वरूप दिया. पूर्व जिला पार्षद ने ग्रामीणों के साथ पौधारोपण भी किया.
समारोह में बतौर मुख्य अतिथि वार्ड पार्षद हृदय नारायण यादव एवं वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अशोक यादव शामिल हुए. वक्ताओं ने शेरशाह सूरी को कुशल और दूरदर्शी प्रशासक बताते हुए कहा कि उन्होंने सड़क, यात्री सुविधाओं और प्रशासनिक सुधारों के क्षेत्र में जो कार्य किए, वे आज भी प्रेरणा देने वाले हैं.
डॉ. मनोज यादव ने अपने संबोधन में कहा कि शेरशाह सूरी ने न केवल युद्धों में विजय प्राप्त की बल्कि जनता के दिलों में भी जगह बनाई. उन्होंने ग्रैंड ट्रंक रोड जैसी ऐतिहासिक सड़क का निर्माण कराया, वृक्षारोपण व सराय की व्यवस्था कराई और चौमुखी विकास को प्राथमिकता दी. आज के जनप्रतिनिधियों को उनके कार्यों से प्रेरणा लेकर जनसेवा करनी चाहिए.
इस अवसर पर रामचन्द्र सिंह, रामजी पासवान, भोला मललाह, अशोक यादव, हृदय नारायण सिंह, मुकेश यादव, नरेन्द्र कुमार, ईश्वर चन्द्र, भरत पाण्डेय, नीतेश उपाध्याय, दीपक कुमार, समीम, सुनील कुमार, पियूष रंजन, राजेश चौधरी, विनोद चौधरी, धर्मेन्द्र कुमार, उपेन्द्र कुमार, हवलदार चौधरी और पवन यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे. सभी ने शेरशाह गढ़ परिसर की सफाई करते हुए विजय दिवस को सामाजिक एकता और राष्ट्रनिर्माण की प्रेरणा बताया.
0 Comments