दो दिनों में 162 लीटर शराब जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार, बाइक बरामद!

बताया कि फरार आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. पुलिस की कार्रवाई के बाद सामाजिक तत्वों के कायम है. थानाध्यक्ष ने बताया की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और शराब बंदी कानून का अनुपालन हर हाल में कराया जाएगा.









                                           






- अहिरौली गंगा घाट, मझरियां और उमरपुर में चली पुलिस की कार्रवाई
- औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस की सक्रियता से शराब तस्करों में मचा हड़कंप

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : औद्योगिक थाना क्षेत्र में पुलिस ने बीते दो दिनों के भीतर तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर कुल 162 लीटर शराब बरामद की है. कार्रवाई के दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि एक बाइक भी जब्त की गई है.

पुलिस के अनुसार सोमवार को अहिरौली गंगा घाट से सोनू मांझी को 27 लीटर देसी शराब के साथ पकड़ा गया. पूछताछ के बाद उसे मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया. इसके अलावा मझरियां इलाके से तकरीबन 35 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई, हालांकि वहां के तस्कर सरोज सिंह व रवि सिंह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

वहीं मंगलवार को उमरपुर काली मंदिर के पास छिपाकर रखी गई 100 लीटर देसी शराब भी जब्त की गई है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि फरार आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. पुलिस की कार्रवाई के बाद सामाजिक तत्वों के कायम है. थानाध्यक्ष ने बताया की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और शराब बंदी कानून का अनुपालन हर हाल में कराया जाएगा.









Post a Comment

0 Comments