बक्सर में बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़

अपाचे बाइक पर सवार दो युवकों को रोका गया. जब उनसे बाइक के कागजात दिखाने को कहा गया, तो वे कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके. संदेह होने पर पुलिस ने बाइक का नंबर खंगाला, तो पता चला कि वह बाइक उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से करीब दो साल पहले चोरी हुई थी.










                                           







  • नगर थाना पुलिस ने दो चोरों को चोरी की बाइक के साथ पकड़ा
  • गाजीपुर से दो साल पहले चोरी हुई थी बाइक, पूछताछ में मिले अहम सुराग 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर। नगर थाना क्षेत्र में सक्रिय बाइक चोर गिरोह के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने वाहन जांच अभियान के दौरान दो बाइक चोरों को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया. पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया. वहीं, चोरों से मिली जानकारी के आधार पर गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

घटना सोमवार देर शाम की है. नगर थाना पुलिस पीपी रोड इलाके में वाहन जांच अभियान चला रही थी. इसी दौरान अपाचे बाइक पर सवार दो युवकों को रोका गया. जब उनसे बाइक के कागजात दिखाने को कहा गया, तो वे कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके. संदेह होने पर पुलिस ने बाइक का नंबर खंगाला, तो पता चला कि वह बाइक उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से करीब दो साल पहले चोरी हुई थी.

बाइक की पुष्टि होते ही नगर थाना पुलिस ने गाजीपुर पुलिस से संपर्क कर चोरी की रिपोर्ट की जानकारी ली और तत्काल दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवकों की पहचान पांडेयपट्टी निवासी धर्मेंद्र कुमार और धनसोई निवासी प्रिंस गुप्ता के रूप में हुई है. दोनों से पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं, जिसके आधार पर बाइक चोर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है. पुलिस की टीम लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.








Post a Comment

0 Comments