कहना है कि इस बार भी आयोजन को लेकर विशेष तैयारी की गई है. श्रद्धालुओं के बैठने, जलपान और प्रसाद ग्रहण की व्यवस्था के साथ-साथ सुरक्षा और स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखा गया है.
![]() |
सिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर |
- पंचकोशी यात्रा के चौथे पड़ाव पर तैयारियां पूरी, उद्यालक ऋषि आश्रम परिसर में श्रद्धालुओं को आमंत्रण
- सोमवार 4 अगस्त को सुबह 11 बजे से शुरू होगा कार्यक्रम
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : श्रावण मास की अंतिम सोमवारी के अवसर पर पंचकोशी यात्रा के चौथे पड़ाव, नुआंव (वार्ड संख्या-10) स्थित श्री श्री सिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना और भंडारे का आयोजन किया गया है. यह आयोजन उदालक ऋषि के ऐतिहासिक आश्रम परिसर में किया जा रहा है, जहां हर वर्ष श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ती है.
मंदिर समिति और ग्रामवासियों की ओर से जारी आमंत्रण पत्र के अनुसार, यह धार्मिक आयोजन सोमवार, 4 अगस्त 2025 को पूर्वाह्न 11 बजे से आरंभ होगा. मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे समय से मंदिर पहुंचकर पूजा में भाग लें और भंडारे में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ प्राप्त करें.
युवा नेता अजय यादव का कहना है कि इस बार भी आयोजन को लेकर विशेष तैयारी की गई है. श्रद्धालुओं के बैठने, जलपान और प्रसाद ग्रहण की व्यवस्था के साथ-साथ सुरक्षा और स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखा गया है. आयोजन को सफल बनाने के लिए मंदिर परिसर और समस्त ग्रामवासी एकजुट होकर लगातार प्रयासरत हैं.
यह आयोजन न केवल श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक समरसता और एकता का उदाहरण भी प्रस्तुत करता है. क्षेत्रवासियों से अपील की गई है कि वे इस पावन अवसर पर परिवार सहित मंदिर पहुंचें और शिव भक्ति में लीन होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं.
0 Comments