वक्ताओं ने बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार की नीतियों पर जमकर प्रहार किया. किसानों के साथ हो रहे भेदभाव, समय पर बिजली-पानी, खाद और बीज की अनुपलब्धता पर चिंता जताई गई.
- हजारों किसानों ने लिया हिस्सा, बिजली-पानी और खाद की किल्लत पर जताया आक्रोश
- राजद नेताओं ने कहा– हमारी सरकार बनी तो किसानों को हर सुविधा मिलेगी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) किसान प्रकोष्ठ का जिला सम्मेलन सह कार्यकर्ता बैठक का आयोजन बुधवार को स्थानीय नगर भवन में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बबलू यादव ने की, जबकि संचालन परशुराम शर्मा ने किया. उद्घाटन राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. गोपाल कृष्ण उर्फ चंदन यादव ने किया.
इस किसान सम्मेलन में बक्सर जिले के हजारों किसानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. सम्मेलन को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार की नीतियों पर जमकर प्रहार किया. किसानों के साथ हो रहे भेदभाव, समय पर बिजली-पानी, खाद और बीज की अनुपलब्धता पर चिंता जताई गई.
वक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को किसानों की कोई चिंता नहीं है. वह केवल अपनी सरकार बचाने में लगे हैं. नहरों में पानी समय पर नहीं आने से सूखे की स्थिति उत्पन्न हो गई है.
जिला अध्यक्ष बबलू यादव ने कहा कि सरकार को किसानों की स्थिति सुधारने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए, लेकिन सरकार विफल रही है. उन्होंने आश्वासन दिया कि राजद की सरकार बनने पर किसानों को हर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
सम्मेलन में पूर्व जिला अध्यक्ष भारत यादव, अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष इफ्तिखार अहमद, संतोष भारती, लाल बाबू सिंह, अनिल सिंह, आलोक जायसवाल, देवेंद्र यादव, वीरेंद्र शाह, सुधीर गुप्ता, संजीव यादव, अजीत राय, भाई विवेक कुमार, अखिलेश सिंह, आफताब आलम, राजेंद्र यादव, बृज बिहारी सिंह, डॉ. गौरी यादव, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष पूजा कुमारी, रोहित पटेल, चंदन सिंह, सुमन शेखर, सोनू कुमार, त्रिलोकी खरवार, अनिल यादव, आकाश कुमार, राहुल यादव, तेज नारायण सिंह, अंगद यादव, उमेश यादव, पूर्व मुखिया चंद्रदीप पासवान, मुखिया शैलेंद्र यादव, लड्डू यादव, जितेंद्र यादव, हीरामन राम, श्याम नारायण यादव, तुषार विजेता, रामेश्वर सिंह, शिवजी यादव, ददन पासवान, राकेश सिंह समेत कई कार्यकर्ता और किसान मौजूद रहे.
कार्यक्रम का समापन किसानों के हक की लड़ाई के लिए राजद की प्रतिबद्धता के संकल्प के साथ किया गया.
0 Comments