बताया कि संघ के पेंशन डायरेक्टर राजबली सिंह चौबीसों घंटे सक्रिय रहकर पेंशन संबंधी समस्याओं का समाधान करवा रहे हैं. उन्होंने आशा जताई कि भविष्य में भी इसी तरह अधिकारी और कर्मचारी पेंशनरों के हित में कार्य करते रहेंगे.
- पीसीडीए प्रयागराज द्वारा 27-28 जुलाई को आयोजित कैंप में लाभार्थियों को मिली राहत
- मनोज सिंह को सराहनीय योगदान के लिए सम्मान, पूर्व सैनिक संघ ने जताया आभार
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के पूर्व सैनिकों, वीर नारियों और उनके आश्रितों के लिए राहत की बड़ी खबर सामने आई है. वर्षों से लंबित पेंशन और एरियर की राशि अब उनके बैंक खातों में पहुंच चुकी है. यह सफलता बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ, जिला बक्सर की निरंतर पहल और प्रयासों का प्रतिफल है. संघ द्वारा भेजे गए दस्तावेजों और आवेदनों पर पीसीडीए प्रयागराज ने त्वरित कार्रवाई की, जिसके परिणामस्वरूप सैकड़ों लाभार्थियों को लाखों रुपये की राहत राशि प्राप्त हुई.
इस कार्य में मनोज सिंह, जो बक्सर के लिए लाइजन ऑफिसर नियुक्त हैं, की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण रही. उनके सक्रिय योगदान के लिए उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया गया. यह सफलता 27 और 28 जुलाई 2025 को प्रयागराज स्थित रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक कार्यालय द्वारा आयोजित पेंशनर कैंप सह सम्मान समारोह के माध्यम से मिली. समारोह की अध्यक्षता पीसीडीए के डॉ. संदीप सरकार ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में रक्षा लेखा महानियंत्रक डॉ. मयंक शर्मा उपस्थित रहे.
बक्सर से जिन लोगों को लाभ मिला, उनमें नायक टीएस विपिन बिहारी सिंह को 1.35 लाख, स्व. सूर्यनाथ राम की पत्नी सुमित्रा देवी को 1.68 लाख, स्व. राम सिंहासन सिंह की पत्नी श्यामला देवी को 3.5 लाख, स्व. पुर्नवासी राम की पत्नी कबूतरी देवी को 93,902 रुपये मिले हैं. इसके अलावा, सूबेदार जगदीश सिंह को 6.10 लाख रुपये के साथ मेडिकल बोर्ड की अतिरिक्त राशि दी गई है. डुमरांव निवासी चंद्र प्रकाश पाठक को हवलदार एमएसीपी के आधार पर 3.5 लाख रुपये का एरियर भुगतान किया गया.
इस मौके पर संघ अध्यक्ष रामनाथ सिंह ने पीसीडीए डॉ. संदीप सरकार और मनोज सिंह का आभार जताया और कहा कि उनके अथक प्रयासों से दर्जनों पेंशनरों को वर्षों बाद न्याय मिला है. उन्होंने यह भी बताया कि संघ के पेंशन डायरेक्टर राजबली सिंह चौबीसों घंटे सक्रिय रहकर पेंशन संबंधी समस्याओं का समाधान करवा रहे हैं. उन्होंने आशा जताई कि भविष्य में भी इसी तरह अधिकारी और कर्मचारी पेंशनरों के हित में कार्य करते रहेंगे.
0 Comments