ब्रह्मपुर में बंद के दौरान सतह पर आया राजद का अंदरूनी कलह, सड़क पर उतरे नीतीश यादव ..

उन्होंने सवाल किया कि अगर यह प्रक्रिया जरूरी थी तो लोकसभा चुनाव से पहले क्यों नहीं की गई? उन्होंने दावा किया कि सरकार को डर है कि तेजस्वी यादव जैसे युवा नेता के मुख्यमंत्री बनने की संभावना तेज़ होती जा रही है.

चौराहा पर बंद का समर्थन करते राजद नेता नीतीश कुमार व अन्य









                                           




- विधायक शम्भूनाथ अलग कार्यक्रम में रहे शामिल, जनता में उठा नेतृत्व परिवर्तन का सवाल
- सरकार पर तेजस्वी के डर से चुनाव आयोग से साजिश कराने का आरोप, सड़क जाम के बीच एंबुलेंस को दी राह

बक्स टॉप न्यूज़, बक्सर : बिहार बंद के समर्थन में बुधवार को ब्रह्मपुर में राजद के अंदरुनी फूट खुलकर सामने आ गई. एक ओर विधायक शम्भूनाथ यादव कुछ कार्यकर्ताओं के साथ अलग स्थान पर बंद का समर्थन कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर युवा नेता नीतीश यादव समर्थकों संग ब्रह्मपुर चौराहा पर उतरकर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. यह स्थिति न केवल क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं बल्कि आम लोगों के बीच भी चर्चा का विषय बन गई कि पार्टी के भीतर ऐसा क्या चल रहा है?

युवा नेता नीतीश यादव ने मीडिया से कहा कि चुनाव आयोग अब निष्पक्ष संस्था नहीं रह गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि आयोग सरकार के दबाव में काम कर रहा है और मतदाता सूची पुनरीक्षण की आड़ में राजनीतिक साजिश हो रही है. उन्होंने सवाल किया कि अगर यह प्रक्रिया जरूरी थी तो लोकसभा चुनाव से पहले क्यों नहीं की गई? उन्होंने दावा किया कि सरकार को डर है कि तेजस्वी यादव जैसे युवा नेता के मुख्यमंत्री बनने की संभावना तेज़ होती जा रही है.

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने एक ही दिन में सुबह और शाम को अलग-अलग नोटिफिकेशन जारी कर अपनी मंशा पर खुद ही सवाल खड़ा कर दिया है. साथ ही बेरोजगारी, पलायन, किसानों की बदहाली और बढ़ते अपराध पर सरकार की चुप्पी को भी निशाने पर लिया.

विधायक पर सीधा हमला

कार्यक्रम दो अलग-अलग स्थानों पर होने को लेकर जब सवाल किया गया तो उपस्थित वक्ताओं ने खुलकर वर्तमान विधायक पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विधायक अब व्यवसाय में अधिक रुचि रखते हैं और जनता से पूरी तरह कट चुके हैं. वक्ताओं ने बताया कि जब तेजस्वी यादव बक्सर आए थे, तब भी उनसे यह आग्रह किया गया था कि किसी स्थानीय, युवा और सामाजिक रूप से सक्रिय व्यक्ति को टिकट दिया जाए. उन्हें भरोसा है कि लालू यादव इस मांग पर अवश्य ध्यान देंगे.

एक वक्ता ने स्पष्ट कहा कि विधायक को छोड़ किसी अन्य को टिकट दिया जाए तो वे उसके साथ मजबूती से खड़े रहेंगे.
एंबुलेंस को रास्ता देते बंद समर्थक

सड़क जाम के बीच दिखाई संवेदनशीलता
हालांकि प्रदर्शन के बीच मानवता का दृश्य भी सामने आया. जब एक एंबुलेंस को आता देखा गया तो सड़क पर बैठे प्रदर्शनकारियों ने तुरंत रास्ता साफ कर उसे आगे बढ़ने दिया. स्थानीय लोगों ने इस संवेदनशीलता की सराहना की.

कार्यक्रम में वीरेंद्र यादव, रामाशीष यादव, रासबिहारी यादव, राजकुमार यादव, पवन यादव, मैनेजर यादव, संतोष यादव और एकरासी के पूर्व मुखिया विजेंद्र यादव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.









Post a Comment

0 Comments