गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड में सभी शूटरों की पहचान, मास्टरमाइंड तौसिफ बादशाह निकला जमीन कारोबारी

तौसिफ सफेद प्रिंटेड शर्ट और नीली जींस में, बिना टोपी पहने अस्पताल परिसर में घूमते हुए नजर आया. वह पटना के नामी स्कूल सेंट कैरेन्स का पढ़ा हुआ है और अपराध जगत में खुद को ‘बादशाह’ के नाम से प्रचारित करता है. पुलिस को शक है कि चंदन मिश्रा की हत्या सुपारी किलिंग के तहत की गई.

 









                                           




  • पटना पुलिस को CCTV से मिली सफलता, फुलवारी शरीफ से जुड़ा है पूरा नेटवर्क
  • बक्सर निवासी चंदन की पारस हॉस्पिटल में गोली मारकर की गई थी हत्या

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : राजधानी पटना के राजाबाजार इलाके स्थित पारस हॉस्पिटल में गुरुवार सुबह हुए गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड में पुलिस ने अहम सुराग हासिल कर लिया है. जांच में पता चला है कि इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड तौसिफ बादशाह है, जो फुलवारी शरीफ का रहने वाला और पेशे से जमीन कारोबारी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार तौसिफ बादशाह इस पूरी वारदात को लीड कर रहा था और उसे CCTV फुटेज में साफ देखा गया है. पुलिस सूत्र बताते हैं कि चंदन को कल 28 गोलियां मारी गई है यानि कि सभी अपराधियों ने अपनी पूरी मैगजीन उसे पर खाली कर दी.

घटना के समय तौसिफ सफेद प्रिंटेड शर्ट और नीली जींस में, बिना टोपी पहने अस्पताल परिसर में घूमते हुए नजर आया. वह पटना के नामी स्कूल सेंट कैरेन्स का पढ़ा हुआ है और अपराध जगत में खुद को ‘बादशाह’ के नाम से प्रचारित करता है. पुलिस को शक है कि चंदन मिश्रा की हत्या सुपारी किलिंग के तहत की गई.

चार अन्य शूटर भी चिन्हित, कई जगहों पर दबिश


तौसिफ के अलावा चार अन्य शूटरों की भी पहचान हो चुकी है. हालांकि उनके नाम अब तक सार्वजनिक नहीं किए गए हैं. पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीमें पटना और आसपास के इलाकों में लगातार छापेमारी कर रही हैं. फुलवारी शरीफ के गुलिस्तान मोहल्ले से कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए उठाया गया है.



बक्सर के सोनवर्षा गांव का रहने वाला था मृतक चंदन मिश्रा


जानकारी के अनुसार, मृतक चंदन मिश्रा बक्सर जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनवर्षा गांव का रहने वाला था. वह पूर्व में एक हत्या के मामले में बेउर जेल में बंद था और इलाज के लिए कुछ ही दिन पहले पैरोल पर बाहर आया था.

गुरुवार की सुबह जब वह पटना के पारस हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती था, तभी पांच हथियारबंद अपराधी कमरा संख्या 209 में घुसे और उस पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. 

जल्द होगा बड़ा खुलासा


पटना पुलिस का कहना है कि इस हत्याकांड में शामिल सभी शूटरों की पहचान हो चुकी है और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही पूरे गिरोह की गिरफ्तारी कर मामले का पर्दाफाश किया जाएगा.










Post a Comment

0 Comments