राजपुर में किशोरी की संदिग्ध मौत, रेप की आशंका ..

परिजनों ने शक जाहिर किया है कि किशोरी को बहला-फुसलाकर बुलाया गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और वैज्ञानिक साक्ष्य मिलने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि यह हत्या है या अन्य कारणों से मौत हुई है.










                                           


  • घर में मिला शव, चार संदिग्ध हिरासत में
  • पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद खुलेगा सच, एफएसएल टीम जुटा रही साक्ष्य

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव के महादलित बस्ती से गुरुवार को एक नाबालिग किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर सामने आई है. प्राथमिक जानकारी के अनुसार, किशोरी दोपहर में अपने घर से निकली थी और कुछ घंटे बाद उसका शव एक ग्रामीण के घर के भीतर मिला. घटना के बाद से गांव में तनाव और आक्रोश का माहौल है. पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है और वैज्ञानिक जांच टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठा किए हैं.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि किशोरी के माता-पिता खेतों में काम करने गए थे. इसी दौरान वह पशु चराने के बहाने घर से बाहर गई थी. लगभग दो घंटे बाद उसका शव गांव के ही एक घर के कमरे में पाया गया. शव मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए.

सूचना मिलते ही प्रशासन सक्रिय
घटना की सूचना मिलते ही राजपुर थाना की पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची. कुछ देर बाद एसडीपीओ भी पहुंचे और मामले की गहनता से जांच शुरू की. एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से कई अहम सबूत एकत्र किए हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है.

एसडीपीओ ने क्या कहा?
मामले की जांच कर रहे एसडीपीओ ने बताया कि किशोरी की मौत की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है. परिजनों ने शक जाहिर किया है कि किशोरी को बहला-फुसलाकर बुलाया गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और वैज्ञानिक साक्ष्य मिलने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि यह हत्या है या अन्य कारणों से मौत हुई है.

चार हिरासत में, जांच जारी
पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चार लोगों को हिरासत में लिया है, जिनमें घर के भीतर और बाहर मौजूद कुछ युवक शामिल हैं. इनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

गांव में इस घटना के बाद मातम और गुस्से का माहौल है. ग्रामीणों ने दोषियों को जल्द से जल्द सजा देने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.











Post a Comment

0 Comments