वीडियो : प्रधान शिक्षक गोपाल जी राय का हुआ भव्य स्वागत, लक्ष्मीपुर विद्यालय में हुई पदस्थापना ..

विद्यालय में शिक्षा के स्तर को और ऊंचा करने की जरूरत पर बल दिया. उन्होंने प्रधान शिक्षक से आशा जताई कि उनके नेतृत्व में विद्यालय नई ऊंचाइयों को छुएगा.









                                           




  • विद्यालय परिवार ने स्वागत कर किया सम्मानित
  • सभा में नेताओं और शिक्षकों ने रखे विचार

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित प्रधान शिक्षक गोपाल जी राय ने प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर में अपना पदभार ग्रहण किया. सदर प्रखंड अंतर्गत स्थित इस विद्यालय में उनके आगमन पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय परिवार समेत कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया.

प्रधान शिक्षक के रूप में योगदान देने पहुंचे गोपाल जी राय का विद्यालय परिवार ने गर्मजोशी से स्वागत किया. इस अवसर पर आयोजित एक सभा की अध्यक्षता ज्ञानचंद राय, संकुल संसाधन केंद्र उत्क्रमित उच्च विद्यालय के समन्वयक ने की, जबकि मंच संचालन धनंजय मिश्रा ने किया.

सभा में उपस्थित वक्ताओं ने अपने विचार साझा किए और नए प्रधान शिक्षक को शुभकामनाएं दीं. अपने संबोधन में प्रभाकर दुबे एवं रामाशंकर चौधरी ने विद्यालय में शिक्षा के स्तर को और ऊंचा करने की जरूरत पर बल दिया. उन्होंने प्रधान शिक्षक से आशा जताई कि उनके नेतृत्व में विद्यालय नई ऊंचाइयों को छुएगा.

इस अवसर पर भाजपा नेता सोनू राय, कृष्ण बिहारी राय, सुरेंद्र सिंह, सुरेंद्र प्रसाद, प्रभाकर दुबे समेत विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे.

शिक्षकों ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बच्चों का योगदान अत्यंत सराहनीय रहा, जिससे सभी अभिभूत हो गए. कार्यक्रम में भूपेश कुमार सिंह, नवीन कुमार, विंध्यवासिनी दत्त, मनीष राय, सुधा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, गीता कुमारी, गीता शर्मा, रानी कुमारी, प्रेम कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे.

वीडियो : 











Post a Comment

0 Comments