राजद नेता नीतीश यादव ने अग्निकांड पीड़ित को पहुंचाई मदद ..

उन्होंने ना सिर्फ पीड़ितों को ढांढस बंधाया बल्कि तत्काल आर्थिक सहायता भी दी, ताकि परिवार अपनी बुनियादी जरूरतें पूरी कर सके. उन्होंने कहा कि यह केवल एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि पूरे समाज की पीड़ा है और ऐसी स्थिति में पीड़ितों के साथ खड़े रहना हम सबका दायित्व है.


अग्निकांड पीड़ितों से बात करते नीतीश कुमार









                                           




  • बड़का ढकाईच में भीषण आग से गरीब परिवार का सब कुछ जलकर राख
  • प्रशासन से मुआवजे की मांग, जब तक पुनर्वास नहीं होता मदद का भरोसा

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र के बड़का ढकाईच गांव में गुरुवार रात हुए भीषण अग्निकांड ने नारायण सोनार नामक गरीब परिवार की पूरी जिंदगी बदल दी. आग इतनी भयावह थी कि उनका आशियाना जलकर पूरी तरह राख हो गया. हादसे के बाद गांव में शोक और चिंता का माहौल बना हुआ है, वहीं स्थानीय स्तर पर मदद की पहल भी शुरू हो गई है.

घटना की जानकारी मिलते ही युवा राजद नेता नीतीश यादव शुक्रवार को मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की. उन्होंने ना सिर्फ पीड़ितों को ढांढस बंधाया बल्कि तत्काल आर्थिक सहायता भी दी, ताकि परिवार अपनी बुनियादी जरूरतें पूरी कर सके. उन्होंने कहा कि यह केवल एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि पूरे समाज की पीड़ा है और ऐसी स्थिति में पीड़ितों के साथ खड़े रहना हम सबका दायित्व है.

नीतीश यादव ने स्थानीय प्रशासन से मांग की कि आपदा राहत कोष से उचित मुआवजा और सरकारी सहायता तत्काल उपलब्ध कराई जाए. उन्होंने कहा कि सरकार को पीड़ित परिवार की मदद में कोई देरी नहीं करनी चाहिए.

गांव के ग्रामीणों ने नीतीश यादव की इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे ही नेता जनता के सच्चे प्रतिनिधि होते हैं, जो संकट की घड़ी में सबसे पहले खड़े नजर आते हैं. नीतीश यादव ने यह भी आश्वासन दिया कि जब तक नारायण सोनार का परिवार फिर से बस नहीं जाता, वे निजी स्तर पर हरसंभव सहायता जारी रखेंगे.

इस मानवीय पहल के जरिए नीतीश यादव ने संवेदनशीलता और सामाजिक जिम्मेदारी का उदाहरण प्रस्तुत किया है.










Post a Comment

0 Comments