अपराधिक घटनाओं को लेकर भड़का उद्यमी संघ, उद्योगों के भविष्य पर जताई चिंता ..

कहा कि थाने के पास हुई इस हत्या के दो घंटे बाद तक पुलिस का घटनास्थल पर नहीं पहुंचना इस बात का प्रमाण है कि प्रशासन अपराधियों को रोकने में पूरी तरह नाकाम है.

बैठक करते जिला उद्यमी संघ के सदस्य (फाइल इमेज)









                                           




  • शोकसभा में जताया शोक, कहा- हत्यारे नहीं पकड़े गए तो बढ़ेगा अपराधियों का मनोबल
  • व्यवसायियों ने कहा- इस माहौल में बिहार में कैसे आएंगे बड़े निवेशक

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिला उद्यमी संघ की ओर से सोमवार को एक आपात शोकसभा का आयोजन किया गया. यह बैठक संघ के अध्यक्ष बृज किशोर सिंह की अध्यक्षता में हुई. गांधी मैदान थाना क्षेत्र में व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या की घटना को लेकर गहरा शोक व्यक्त किया गया और प्रशासनिक उदासीनता पर कड़ा ऐतराज जताया गया.

उद्यमियों ने कहा कि थाने के पास हुई इस हत्या के दो घंटे बाद तक पुलिस का घटनास्थल पर नहीं पहुंचना इस बात का प्रमाण है कि प्रशासन अपराधियों को रोकने में पूरी तरह नाकाम है. वक्ताओं ने कहा कि मृत व्यवसायी के पुत्र की भी हत्या हो चुकी है और इसके बावजूद अब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होना बेहद चिंता का विषय है. इससे अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है और समाज में भय का माहौल है.

सभा में यह भी कहा गया कि जब व्यवसायियों को सुरक्षा नहीं मिलेगी, तो बिहार में कोई भी बड़ा निवेशक आने की हिम्मत नहीं करेगा. अपराध और भय के इस माहौल में राज्य में औद्योगिक विकास की कल्पना भी नहीं की जा सकती.

शोकसभा में कमलवास कश्यप, बिनोधर ओझा, संतोष सिंह, मानेंद्र ओझा, मुन्ना सिंह, विश्राम दूबे, राकेश चौबे, डॉ. सुरेन्द्र राय, बृज किशोर राय, रामजी साह, दिलीप साह, धनजी सिंह, बबलू राय समेत कई अन्य लोग उपस्थित रहे. सभी ने मांग की कि हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी हो और प्रशासन व्यवसायियों की सुरक्षा सुनिश्चित करे.










Post a Comment

0 Comments