शाहाबाद रेंज में तबादलों की बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई, पांच साल पूरा कर चुके पुलिस पदाधिकारियों का तबादला ..

प्रशासन के मुताबिक, यह तबादला प्रक्रिया न सिर्फ पारदर्शिता और जवाबदेही लाने के लिए की गई है, बल्कि आगामी चुनाव के दौरान विधि-व्यवस्था को सशक्त बनाने के उद्देश्य से भी लागू की गई है.









                                           





  • 33 को रोहतास, 6 को कैमूर और 1 को भोजपुर भेजा गया
  • डीआइजी सत्यप्रकाश की अध्यक्षता में बनी तबादला सूची

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : शाहाबाद रेंज में आगामी विधानसभा चुनाव और मुहर्रम से पहले बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है. डीआइजी डॉ. सत्यप्रकाश के निर्देश पर बक्सर जिले में पांच वर्षों से अधिक समय से जमे 40 सब इंस्पेक्टरों का तबादला कर दिया गया है. इनमें राजपुर, सिमरी और धनसोई जैसे प्रमुख थानों के थानाध्यक्ष भी शामिल हैं.

जानकारी के मुताबिक, बक्सर से स्थानांतरित 40 में से 33 एसआई को रोहतास, 6 को कैमूर और 1 को भोजपुर भेजा गया है. जिन थानाध्यक्षों को बदला गया है, उनमें ज्ञानप्रकाश सिंह (राजपुर), कमल नयन पांडेय (सिमरी) और संतोष कुमार (धनसोई) का नाम प्रमुख है.

अन्य जिन पुलिस पदाधिकारियों को रोहतास भेजा गया है, उनमें संजय कुमार सिंह-02, ओमप्रकाश यादवेंदु, प्रमोद कुमार, सुशीला सिंह, रघुनाथ शर्मा, मोहम्मद जुबैर खान, स्मृति कुमारी, सुनील कुमार सिंह, सियाराम रजक, अजय कुमार रजक, संजय विकास त्रिपाठी, हरेश कुमार, टुनटुन शुक्ला, अभय कुमार सिंह, अशोक कुमार, लालबाबू सिंह, विनोद कुमार सिंह, मुकेश कुमार, मनोरंजन प्रसाद राय, दीपक कुमार, विमल कुमार, राजेंद्र कुमार, राजकुमार सिंह, वीरेंद्र प्रसाद यादव, प्रमोद कुमार पासवान, जमशेद आलम, गौतम हरिजन, सुबोध कुमार झा, अशोक कुमार यादव, वरुण कुमार यादव और दीवान जाबिर खां शामिल हैं.

वहीं, कैमूर स्थानांतरित किए गए अधिकारियों में विद्यानंद उपाध्याय, नंदू कुमार, कुंदन कुमार, इंद्रदेव सिंह, भीम कुमार यादव और गौरीशंकर कुमार शामिल हैं. भोजपुर में स्थानांतरित किए गए एकमात्र एसआई रविकांत प्रसाद हैं.

प्रशासन के मुताबिक, यह तबादला प्रक्रिया न सिर्फ पारदर्शिता और जवाबदेही लाने के लिए की गई है, बल्कि आगामी चुनाव के दौरान विधि-व्यवस्था को सशक्त बनाने के उद्देश्य से भी लागू की गई है.










Post a Comment

0 Comments