डॉक्टर्स डे पर ब्लड संस्था ने किया सम्मान समारोह, डॉ बिधान चंद्र रॉय को दी श्रद्धांजलि ..

कहा कि यह दिन उन डॉक्टरों को समर्पित होता है जो हर परिस्थिति में हमारी सेहत का ख्याल रखते हैं. वे न सिर्फ बीमारियों का इलाज करते हैं, बल्कि कई बार हमें नया जीवन भी देते हैं. यही कारण है कि डॉक्टरों को भगवान का रूप कहा जाता है.










                                           




  • स्वास्थ्य सेवा में योगदान देने वाले चिकित्सकों का हुआ सम्मान
  • ब्लड संस्था ने डॉक्टरों के महत्व और विशेषज्ञता पर डाली रोशनी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : डॉक्टर्स डे के अवसर पर सोमवार को ब्लड संस्था बक्सर की ओर से एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जिले के प्रमुख चिकित्सकों को सम्मानित कर उनके योगदान को सराहा गया. संस्था की ओर से डॉ पी. के. पांडेय, डॉ अंजन पांडेय, डॉ प्रशांत चतुर्वेदी तथा डॉ अमृत राज को सम्मान पत्र देकर उनके सेवाभाव के प्रति आभार व्यक्त किया गया. कार्यक्रम में प्रविव रंजन, नसीम नायक, प्रियेश सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ब्लड संस्था के संस्थापक सुमित मानसिंहका ने बताया कि डॉक्टर्स डे हर साल 1 जुलाई को मनाया जाता है, जो कि भारत के महान चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. बिधान चंद्र रॉय की जयंती है. डॉ. रॉय का जन्म 1 जुलाई 1882 को हुआ था और उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन चिकित्सा सेवा को समर्पित कर दिया था. वे भारतीय चिकित्सा परिषद और भारतीय चिकित्सा संघ (IMA) की स्थापना से भी जुड़े रहे. भारत सरकार ने 1991 में उनके सम्मान में 1 जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस घोषित किया था. उन्हें 1964 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम में शामिल रवि शंकर शर्मा ने कहा कि यह दिन उन डॉक्टरों को समर्पित होता है जो हर परिस्थिति में हमारी सेहत का ख्याल रखते हैं. वे न सिर्फ बीमारियों का इलाज करते हैं, बल्कि कई बार हमें नया जीवन भी देते हैं. यही कारण है कि डॉक्टरों को भगवान का रूप कहा जाता है.

उन्होंने यह भी बताया कि हर बीमारी के लिए अलग विशेषज्ञ होता है, जैसे बुखार या सामान्य खांसी में फिजिशियन से, हड्डी की बीमारी में ऑर्थोपेडिक सर्जन से, आंख की समस्या में ऑई सर्जन से और मस्तिष्क संबंधी परेशानी के लिए न्यूरोलॉजिस्ट से परामर्श लेना चाहिए. यदि सही समय पर सही विशेषज्ञ से इलाज न मिले तो बीमारी और बढ़ जाती है.

ब्लड संस्था ने इस अवसर पर सभी डॉक्टरों को शुभकामनाएं दीं और उनके योगदान को समाज के लिए अमूल्य बताया.










Post a Comment

0 Comments