बक्सर के द्वारा मानवाधिकार के बैनर तले निःशुल्क हेपेटाइटिस बी टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया. हर वर्ष की तरह इस बार भी संस्था ने जनसेवा को प्राथमिकता देते हुए समाज के वंचित वर्ग के लिए यह शिविर लगाया.
● साबित खिदमत फाउंडेशन ने हेपेटाइटिस बी के लगाए 40 टीके
● डॉ. दिलशाद आलम बोले – वर्षों से चल रही है सेवा की परंपरा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर सोमवार को साबित खिदमत फाउंडेशन, बक्सर के द्वारा मानवाधिकार के बैनर तले निःशुल्क हेपेटाइटिस बी टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया. हर वर्ष की तरह इस बार भी संस्था ने जनसेवा को प्राथमिकता देते हुए समाज के वंचित वर्ग के लिए यह शिविर लगाया.
फाउंडेशन के निदेशक डॉ. दिलशाद आलम और उनकी टीम के सहयोग से लगभग 40 मरीजों को मुफ्त में हेपेटाइटिस बी के टीके लगाए गए. डॉ. आलम ने इस अवसर पर कहा कि “हमारी संस्था कई वर्षों से चिकित्सक दिवस के अवसर पर यह सेवा कार्य कर रही है. हमारा उद्देश्य है कि समाज का हर तबका, विशेषकर वंचित वर्ग, गंभीर बीमारियों से सुरक्षित रहे.”
उन्होंने कहा कि चिकित्सक समाज के लिए हमेशा सेवा में लगे रहते हैं और राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस उनके योगदान को याद करने और उन्हें सम्मान देने का दिन है. कोरोना काल में डॉक्टरों की भूमिका को भी उन्होंने ऐतिहासिक बताया.
शिविर में उपस्थित लोगों को पहले स्वास्थ्य जांच से गुजरना पड़ा, जिसके बाद योग्य लोगों को टीका लगाया गया. इसके साथ ही उन्हें हेपेटाइटिस बी के लक्षण, बचाव और उपचार के बारे में भी जानकारी दी गई.
इस मौके पर कई स्थानीय लोग एवं संस्था के सदस्य मौजूद रहे. जिनमें इम्तियाज अंसारी, सोनम कुमारी, रुकसाना, अंजलि, विकास कुमार, सरिता देवी, संतो देवी, रुकसाना, निर्मला देवी, सलीमून, तेजू हाशमी, निशा, खत्म, गुड़िया देवी, रौनक, सुधीर, सपना कुमार, सोबती सहित अन्य लोग शामिल थे.
स्थानीय लोगों ने फाउंडेशन के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि ऐसी पहल समाज को स्वस्थ और जागरूक बनाने में मददगार है. डॉ. आलम ने अंत में सभी सहयोगियों और प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह सेवा आगे भी निरंतर जारी रहेगी.
0 Comments