सीआइएसएफ ने निकाली साइकिल रैली, दिया फिटनेस का संदेश ..

कहा कि सीआइएसएफ न सिर्फ औद्योगिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा करती है, बल्कि समाज को भी स्वास्थ्य और अनुशासन के प्रति जागरूक करने की जिम्मेदारी निभाती है. 










                                           




  • शरदेंदु प्रियदर्शी के नेतृत्व में हुआ आयोजन
  • बेचनपुरवा तक निकाली गई रैली, ग्रामीणों को किया जागरूक

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : केंद्र सरकार की फिट इंडिया मुहिम के तहत 27 जुलाई 2025 को सीआइएसएफ यूनिट बीटीपीपी बक्सर द्वारा साइकिल रैली का आयोजन किया गया. इस रैली का नेतृत्व उप कमांडेंट शरदेंदु प्रियदर्शी ने किया, जिसमें सीआइएसएफ बल के जवानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.

साइकिल रैली सीआइएसएफ यूनिट परिसर से शुरू होकर बेचनपुरवा तक गई और फिर वापस यूनिट परिसर में समाप्त हुई. इस रैली के माध्यम से जवानों ने न केवल अपनी फिटनेस का परिचय दिया बल्कि ग्रामीणों को नियमित व्यायाम और शारीरिक सक्रियता के लिए भी प्रेरित किया.

कार्यक्रम के दौरान उप कमांडेंट शरदेंदु प्रियदर्शी ने कहा कि सीआइएसएफ न सिर्फ औद्योगिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा करती है, बल्कि समाज को भी स्वास्थ्य और अनुशासन के प्रति जागरूक करने की जिम्मेदारी निभाती है. उन्होंने कहा कि साइकिल चलाना एक आसान और कारगर तरीका है, जिससे लोग स्वस्थ रह सकते हैं.

रैली के दौरान ग्रामीणों ने जवानों का उत्साहवर्धन किया और इस पहल की सराहना की. सीआइएसएफ द्वारा भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों की योजना बनाई जा रही है, ताकि समाज को फिट इंडिया अभियान से और गहराई से जोड़ा जा सके.










Post a Comment

0 Comments