अपील की गई कि वे किसी भी बहकावे में न आएं और मतदाता सूची में अपना तथा अपने परिवार के सदस्यों का नाम अवश्य सत्यापित करें. सही नाम शामिल हो और कोई फर्जी नाम सूची में दर्ज न हो, इसके लिए लोगों को सतर्क किया गया.
- बक्सर में अंबेडकर चौक से निकली रैली, नगर भ्रमण कर मतदाता सूची सत्यापन का संदेश दिया
- जिला अध्यक्ष समेत जदयू के तमाम नेता और कार्यकर्ता रहे मौजूद, जनता से फर्जी नाम हटवाने और सही नाम जुड़वाने की अपील
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड द्वारा 8 जुलाई 2025 को बक्सर जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत भव्य साइकिल रैली का आयोजन किया गया. रैली की शुरुआत अंबेडकर चौक से हुई, जो नगर के विभिन्न इलाकों से होते हुए संपन्न हुई. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आम मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम की शुद्धता को लेकर जागरूक करना था.
रैली के माध्यम से लोगों से अपील की गई कि वे किसी भी बहकावे में न आएं और मतदाता सूची में अपना तथा अपने परिवार के सदस्यों का नाम अवश्य सत्यापित करें. सही नाम शामिल हो और कोई फर्जी नाम सूची में दर्ज न हो, इसके लिए लोगों को सतर्क किया गया.
साइकिल रैली में जदयू के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह की अगुवाई में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और युवा साथी बड़ी संख्या में शामिल हुए. इस अवसर पर संजय सिंह राजनेता, मोहन चौधरी, अरुण सिंह, दिनेश सिंह, रवि राज, जीतेंद्र सिंह, आजाद सिंह राठौर, संजय चौधरी, भोला यादव, पिंटू ठाकुर, विश्वनाथ पासवान, टूना राम, राजेश कुशवाहा, प्रभु गोड़, प्रेम मिश्रा, मोहित कुशवाहा, बिनोद ठाकुर, मंटू ठाकुर, निर्मल पासवान, सुरेंद्र कुशवाहा, संजय कुशवाहा और राजेश गुप्ता सहित कई प्रमुख नेताओं की उपस्थिति रही.
ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र के सिमरी प्रखंड में जनता दल यूनाइटेड के द्वारा साइकिल रैली निकाली गई. सिमरी प्रखंड अध्यक्ष रमेश पासवान एवं ब्रह्मपुर विधानसभा प्रभारी रवि राज के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर निकाली गई. मौके पर जदयू नेता परशुराम ततवा, राघवेंद्र उज्जैन, अनिल चौधरी, टुन्ना बाबा, विनोद कुशवाहा, बैजनाथ सिंह सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे.
जदयू नेताओं ने आम जनता से अपील की कि वे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में सहयोग करें और यह सुनिश्चित करें कि उनके मताधिकार से कोई वंचित न रहे. साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि यह अभियान सिर्फ पार्टी का नहीं, बल्कि लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में एक आवश्यक प्रयास है.
रैली शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई और नगरवासियों ने भी इस पहल की सराहना की.
0 Comments