वीडियो : बक्सर के जी.डी. मिश्रा कॉलेज में बी.एड. प्रशिक्षुओं का प्रतिभा सम्मान समारोह, शिवम, सत्यम और संदीप को मिला शैक्षणिक गौरव ..

कहा कि प्रतिभा सम्मान का उद्देश्य प्रशिक्षुओं को प्रोत्साहित करना है ताकि वे भविष्य में शिक्षा के क्षेत्र में अपनी प्रभावी भूमिका निभा सकें. मुख्य अतिथि प्रदीप मिश्र सर ने जीवन में अनुशासन, सतत अध्ययन और नवाचार की अहमियत पर बल दिया. 










                                           





  • सत्र 2023–25 के प्रशिक्षुओं को शैक्षणिक, सांस्कृतिक और नेतृत्व क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए किया गया सम्मानित
  • मुख्य अतिथि प्रदीप कुमार मिश्र ने शिक्षकों को बताया समाज का निर्माता, संस्थान में शिक्षण कार्य के लिए प्रशिक्षुओं को दिया आमंत्रण

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जी डी मिश्रा इंस्टीट्यूट ऑफ हायर स्टडीज में सत्र 2023–25 के बी.एड. प्रशिक्षुओं का प्रतिभा सम्मान समारोह सोमवार को बड़े ही गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ. इस आयोजन में उन प्रशिक्षुओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने शैक्षणिक, सांस्कृतिक और सह-शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जे.आर. चौधरी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के सचिव प्रदीप कुमार मिश्र उपस्थित थे. विशिष्ट अतिथि के रूप में संजय मिश्र, राकेश सिन्हा एवं फाउंडेशन स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज त्रिगुण शामिल हुए.

बी.एड. सत्र 2023–25 में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रशिक्षु शिवम, अभिनव, सत्यम और संदीप को ‘शैक्षणिक प्रतिभा सम्मान’ प्रदान किया गया. वहीं पंकज को ‘सांस्कृतिक प्रतिभा सम्मान’ और संदीप को ‘नेतृत्व प्रतिभा सम्मान’ से नवाजा गया.

प्राचार्य डॉ. जे.आर. चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रतिभा सम्मान का उद्देश्य प्रशिक्षुओं को प्रोत्साहित करना है ताकि वे भविष्य में शिक्षा के क्षेत्र में अपनी प्रभावी भूमिका निभा सकें. मुख्य अतिथि प्रदीप मिश्र सर ने जीवन में अनुशासन, सतत अध्ययन और नवाचार की अहमियत पर बल दिया. उन्होंने प्रशिक्षुओं को ‘फाउंडेशन स्कूल’ और ‘मानव भारती, पटना’ में शिक्षण कार्य के लिए आमंत्रित भी किया.

समारोह का सफल संचालन बी.एड. 2024–26 सत्र के प्रशिक्षु पंकज और अर्चना कुमारी ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन अश्विनी कुमार मिश्र ने किया. इस अवसर पर शिक्षक अजय कुमार पाल, सुनील मिश्रा, अरविंद सिंह, कार्यालय अधीक्षक प्रकाश मिश्रा, संजीव सिंह समेत महाविद्यालय के सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में प्रशिक्षु उपस्थित रहे.

वीडियो : 











Post a Comment

0 Comments