बताया कि गंगा मैया केवल एक नदी नहीं, बल्कि हमारी सनातन संस्कृति की जीवनरेखा हैं. उन्होंने कहा कि अहिरौली जैसे ऐतिहासिक घाट पर होने वाली महाआरती न केवल श्रद्धा का प्रतीक है, बल्कि हमारी सांस्कृतिक चेतना को भी जागृत करती है.
● गंगा दल सेवा समिति और विश्वामित्र सेना के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा आयोजन, 142वें रविवार के पूर्ण होने पर विशेष कार्यक्रम.
● भोजपुरी लोकगायक अरविंद अकेला ‘कल्लू’ देंगे सांस्कृतिक प्रस्तुति, राजकुमार चौबे बोले – गंगा मैया हमारी संस्कृति की जीवनरेखा हैं
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के ऐतिहासिक अहिरौली गंगा घाट पर इस 15 जुलाई की शाम 6 बजे एक भव्य गंगा महाआरती का आयोजन होने जा रहा है. यह आयोजन मां गंगा दल सेवा समिति एवं विश्वामित्र सेना के संयुक्त प्रयास से स्थानीय गंगा समिति के 142वें रविवार के पूर्ण होने के उपलक्ष्य में किया जा रहा है. विशेष बात यह है कि इस कार्यक्रम में बिहार में पहली बार एक साथ पांच पंडा महाराजों द्वारा गंगा मैया की महाआरती कराई जाएगी.
इस धार्मिक आयोजन को लेकर स्थानीय स्तर पर भक्तों और श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है. कार्यक्रम में बक्सर ही नहीं, बल्कि आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. आयोजन को भव्य और यादगार बनाने के लिए कई तैयारियां की जा रही हैं.
विश्वामित्र सेना के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे इस आयोजन में विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. उन्होंने प्रेस को बताया कि गंगा मैया केवल एक नदी नहीं, बल्कि हमारी सनातन संस्कृति की जीवनरेखा हैं. उन्होंने कहा कि अहिरौली जैसे ऐतिहासिक घाट पर होने वाली महाआरती न केवल श्रद्धा का प्रतीक है, बल्कि हमारी सांस्कृतिक चेतना को भी जागृत करती है.
इस कार्यक्रम की खास बात यह भी है कि भोजपुरी जगत के प्रसिद्ध लोकगायक अरविंद अकेला उर्फ 'कल्लू' इस मौके पर अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगे. उनके गीतों के माध्यम से पूरे माहौल को भक्ति और उत्सव से सराबोर कर दिया जाएगा.
गंगा आरती आयोजन समिति ने आम जन से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस पुण्य अवसर का लाभ उठाएं और सनातन संस्कृति के इस अनोखे पर्व का साक्षी बनें.
वीडियो :
0 Comments