वीडियो : रोटरी के स्वास्थ्य शिविर में 165 मरीजों को मिला लाभ ..

पहला स्वास्थ्य शिविर सह PPH कैंप मंगलवार को स्थानीय श्री चंद्र मंदिर परिसर में आयोजित किया गया. यह शिविर सुबह 9:30 बजे से शुरू हुआ, जिसमें कुल 165 रोगियों की जांच कर निःशुल्क दवाएं भी वितरित की गईं.










                                           







  • 165 मरीजों की हुई जांच, विशेषज्ञ चिकित्सकों ने दी स्वास्थ्य सलाह
  • डायबिटीज, रक्तदाब, स्त्री रोग और दंत रोग विशेषज्ञों की रही विशेष उपस्थिति 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : रोटरी क्लब बक्सर द्वारा वर्ष 2025-26 सत्र का पहला स्वास्थ्य शिविर सह PPH कैंप मंगलवार को स्थानीय श्री चंद्र मंदिर परिसर में आयोजित किया गया. यह शिविर सुबह 9:30 बजे से शुरू हुआ, जिसमें कुल 165 रोगियों की जांच कर निःशुल्क दवाएं भी वितरित की गईं.

शिविर में स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए कई विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम मौजूद रही. डॉ. सौरभ राय (मधुमेह विशेषज्ञ), डॉ. दिलशाद आलम (फिजिशियन एवं डायबिटोलॉजिस्ट), डॉ. गुड़िया (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. सुरैया (कंसल्टेंट Obs & Gynae), और डॉ. खालिद रज़ा (दंत रोग विशेषज्ञ) ने मरीजों की जांच की और जरूरी दवाएं भी उपलब्ध कराईं.



शिविर में मधुमेह, रक्तचाप, वजन और लंबाई की भी जांच की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी अध्यक्ष डॉ. दिलशाद आलम ने की, वहीं आयोजन को सफल बनाने में प्रोजेक्ट चेयर राजेश केशरी और मंजेश केशरी का विशेष योगदान रहा.

शिविर में सचिव एस एम साहिल, कोषाध्यक्ष सतेंद्र सिंह, दीपक अग्रवाल, सौरभ तिवारी, अनिल केशरी, अनिल जयसवाल, गोपाल केशरी, रामाशंकर सिंह, आशीष गुप्ता, मनोज वर्मा, कुमार सागर, विवेक कुमार, निर्मल कुमार सिंह, दीपक वर्मा, प्रदीप जयसवाल, अमृता केशरी, प्रभुनाथ प्रसाद, साबित रोहतासवीं, रोट्रैक्टर प्रीतम वर्मा, राहुल गुप्ता, सूरज गुप्ता, सागर वर्मा, गणेश जी, अरविंद वर्मा, मुमताज हुसैन और एडवोकेट हामिद रज़ा सहित रोटरी परिवार के कई सदस्य मौजूद रहे.

स्वास्थ्य जागरूकता और सेवा भावना को समर्पित इस शिविर की सराहना स्थानीय लोगों द्वारा की गई. आयोजकों ने आगे भी इस प्रकार के शिविरों के आयोजन की जानकारी दी है.

वीडियो : 









Post a Comment

0 Comments