कहा कि जलवायु परिवर्तन और कम बारिश की समस्या से निपटने का एकमात्र उपाय बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण है. यदि पर्यावरण संतुलित रहेगा तो खेती समय पर होगी और किसानों को किसी कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा.
- शांति नगर में किया वृक्षारोपण, नीतीश कुमार की मुहिम को बताया प्रेरणा
- अशोक कुमार सिंह के मार्गदर्शन में रूबी तिवारी के नेतृत्व में हुआ आयोजन
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : सावन महीने के नाग पंचमी पर्व पर बक्सर नगर के शांति नगर में जनता दल यूनाइटेड की महिला इकाई द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम जदयू के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह के मार्गदर्शन और महिला नेत्री रूबी तिवारी के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ.
वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रवक्ता संतोष चौधरी, प्रदेश सलाहकार समिति सदस्य रवि राज, प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ पासवान, ब्रजेश यादव, सरोज उपाध्याय समेत पार्टी के कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
मौके पर जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शुरू की गई 'जल-जीवन-हरियाली' योजना के तहत हम सभी को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में गंभीर कदम उठाने चाहिए. उन्होंने कहा कि वृक्ष लगाओ, जीवन बचाओ केवल नारा नहीं, बल्कि इसे जमीन पर लागू करने की जरूरत है.
उन्होंने यह भी कहा कि जलवायु परिवर्तन और कम बारिश की समस्या से निपटने का एकमात्र उपाय बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण है. यदि पर्यावरण संतुलित रहेगा तो खेती समय पर होगी और किसानों को किसी कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा.
महिला नेत्री रूबी तिवारी ने इस मौके पर कहा कि पार्टी की महिला इकाई सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रमों में लगातार भाग ले रही है. वृक्षारोपण कर हमने पर्यावरण की रक्षा के साथ मुख्यमंत्री की सोच को भी मजबूत किया है.
कार्यक्रम में महिलाओं की सहभागिता भी उत्साहजनक रही, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि अब समाज की महिलाएं भी जलवायु परिवर्तन की समस्या को लेकर सजग हैं और इसमें सक्रिय योगदान देने को तैयार हैं.
0 Comments