बक्सर से हरी झंडी दिखाकर किया गया अमृत भारत ट्रेन को रवाना 31 जुलाई से होगा नियमित संचालन ..

गैर-एसी स्लीपर सह अनारक्षित श्रेणी में चलने वाली इस ट्रेन को कम किराए में तेज़ और सुविधाजनक यात्रा के रूप में शुरू किया गया है. बक्सर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के प्रथम आगमन को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी.  









                                           






  • 31 जुलाई से राजेन्द्रनगर और 1 अगस्त से नई दिल्ली से होगा नियमित परिचालन
  • बक्सर में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ स्वागत, सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्कूली बच्चों की रही भागीदारी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : भारतीय रेलवे की नई नो-फ्रिल्स सुपरफास्ट सेवा अमृत भारत एक्सप्रेस को शुक्रवार को बक्सर रेलवे स्टेशन से भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह ट्रेन विशेष रूप से सामान्य श्रेणी के यात्रियों और छात्रों को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई है. इसका नियमित परिचालन 31 जुलाई 2025 से राजेन्द्रनगर और 1 अगस्त से नई दिल्ली से प्रतिदिन होगा.

गैर-एसी स्लीपर सह अनारक्षित श्रेणी में चलने वाली इस ट्रेन को कम किराए में तेज़ और सुविधाजनक यात्रा के रूप में शुरू किया गया है. बक्सर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के प्रथम आगमन को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी. मौके पर नगर के कई बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ता और स्कूली बच्चे उपस्थित रहे.

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश भुवन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह देश को विकास की ओर अग्रसर किया है, उसका प्रत्यक्ष प्रमाण यह ट्रेन है. उन्होंने कहा कि 'हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई यात्रा करेगा' यह सपना अब हकीकत बन चुका है. वंदे भारत और अमृत भारत जैसी ट्रेनों ने आम लोगों की यात्रा को सरल बनाया है.

ट्रेन को रवाना करने वालों में जिला महामंत्री लक्ष्मण शर्मा, उपाध्यक्ष पुनीत सिंह, अनीता सिंह सहित कई नेता शामिल रहे. भुवन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह ट्रेन आम यात्रियों के लिए बड़ी सौगात है.

यह होगी टाइमिंग :


ट्रेन संख्या 22361 राजेन्द्रनगर-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस शाम 7:45 बजे राजेन्द्रनगर से चलेगी और रात 9:38 बजे बक्सर पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 22362 नई दिल्ली से शाम 7:10 बजे खुलेगी और सुबह 8:58 बजे बक्सर पहुंचेगी.

रेलवे अधिकारी और भाजपा कार्यकर्ता रहे मौजूद :

रेलवे की ओर से एइएन समरेश सिंह मीणा, एपीओ मुन्ना पांडेय, सीटीआई अशोक जी, डब्ल्यूआई एकलव्य ज्योति, ओएस गुंजन वर्मा, स्टेशन प्रबंधक कमलेश सिंह, माल गोदाम पर्यवेक्षक नितेश दत्त सिंह, चिकित्सासक डॉक्टर हरिओम पाठक, आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक कुंदन कुमार, टीआई विंध्याचल पांडेय, पूर्व सीआइटी वीरेंद्र ओझा उपस्थित रहे.

वहीं भाजपा की ओर से रमेश गुप्ता, धनंजय राय, भरत प्रधान, बालबचन पाठक, अजय वर्मा, अजय भट्ट, अंजय चौबे, अविनाश पाण्डेय, रूपेश दूबे, तेजप्रताप सिंह, अरविंद चौबे, भरत चौबे, भोला सिंह, हामिद अंसारी, धनंजय पाण्डेय और मनीष चौबे सहित कई कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे.










Post a Comment

0 Comments