योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिकारियों से आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक सुलहनिये वादों के निष्पादन में सहयोग की अपील की. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 सितंबर 2025 को किया जाएगा.
![]() |
संबोधित करते प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश |
- बक्सर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की बैठक संपन्न
- अध्यक्ष हर्षित सिंह ने दिए सफल क्रियान्वयन के निर्देश
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रकोष्ठ में शुक्रवार को "मेडिएशन फॉर द नेशन" कार्यक्रम (1 जुलाई से 30 सितंबर 2025 तक) और नालसा द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार हर्षित सिंह ने की. उन्होंने उपस्थित सभी न्यायिक पदाधिकारियों, पैनल अधिवक्ताओं और अधिकारियों को योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु दिशा-निर्देश दिए.
बैठक में "विधिक सहायता प्रतिरक्षा प्रणाली" और आशा योजना के साथ-साथ ट्रांसजेंडर समुदाय के उत्थान हेतु नालसा द्वारा चलाई जा रही "सितारा योजना" के प्रभावी कार्यान्वयन पर भी चर्चा की गई. अध्यक्ष ने कहा कि इन योजनाओं का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय और विधिक सहायता पहुंचाना है।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव सह अवर न्यायाधीश नेहा दयाल ने संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिकारियों से आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक सुलहनिये वादों के निष्पादन में सहयोग की अपील की. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 सितंबर 2025 को किया जाएगा.
बैठक में प्रधान न्यायाधीश मनोज कुमार प्रथम, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश देवराज, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी देवेश कुमार, प्रतिरक्षा प्रणाली के अधिवक्ता विनय कुमार सिंहा, कुमार मानवेंद्र, संजय कुमार चौबे, अभिनव वशिष्ट और विकास यादव सहित कई अधिवक्ता एवं अधिकारी उपस्थित रहे.
0 Comments