प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, सांसद मिथिलेश कुमार तिवारी और सदर विधायक संजय तिवारी को घेरते हुए कहा कि जनता का सब्र टूट चुका है
- बक्सर–डुमरांव मार्ग पर गड्ढों का साम्राज्य, रोजाना घायल हो रहे लोग
- अभियंता बोले– बारिश के कारण बार-बार बिगड़ रही स्थिति
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिला मुख्यालय से डुमरांव को जोड़ने वाली 16 किलोमीटर लंबी सड़क की जर्जर हालत ने ग्रामीणों को उग्र कर दिया है. आए दिन हो रही दुर्घटनाओं से परेशान लोगों ने अब वोट बहिष्कार का ऐलान कर दिया है. उनका कहना है कि यह सड़क केवल एक रास्ता नहीं बल्कि हजारों ग्रामीणों की जीवनरेखा है, लेकिन आज इसकी हालत इतनी बदतर हो गई है कि यह जानलेवा साबित हो रही है.
ग्रामीणों का आरोप है कि वर्षों से इस सड़क की मरम्मती और चौड़ीकरण की मांग की जा रही है, लेकिन सरकार और जनप्रतिनिधियों ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया. स्थानीय ग्रामीण मंटू कुमार बबुआजी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, सांसद मिथिलेश कुमार तिवारी और सदर विधायक संजय तिवारी को घेरते हुए कहा कि जनता का सब्र टूट चुका है और इस बार वोट की चोट से जवाब मिलेगा.
यह सड़क जासो, पंचकोशी परिक्रमा के दूसरे पड़ाव नारद आश्रम नदांव और जगदीशपुर होते हुए डुमरांव के साफखाना रोड तक जाती है. यह मार्ग बक्सर–पटना हाईवे के विकल्प के रूप में भी इस्तेमाल होता है, जब वहां जाम लगता है तो हजारों ट्रक और बसें इसी रास्ते से होकर गुजरती हैं. लेकिन जगह-जगह बने गड्ढों और जलजमाव की वजह से अब हालात और भी खतरनाक हो गए हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि बारिश में गड्ढों में पानी भर जाने से आए दिन बाइक सवार और राहगीर दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल हो रहे हैं. लोग चेतावनी दे रहे हैं कि अगर समय रहते सड़क का निर्माण नहीं कराया गया तो वे आंदोलन भी करेंगे और वोट बहिष्कार भी जारी रहेगा.
इस मामले में ग्रामीण कार्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता रणविजय कुमार ने कहा कि गड्ढों को भरा जा रहा है, लेकिन लगातार बारिश और जलजमाव की वजह से फिर से गड्ढे बन जा रहे हैं. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जैसे ही मौसम अनुकूल होगा, मरम्मती का काम तेज कर दिया जाएगा.
ग्रामीण अब साफ कह रहे हैं कि केवल गड्ढा भराई से काम नहीं चलेगा. उनकी मांग है कि सड़क का चौड़ीकरण कर स्थायी समाधान किया जाए, वरना जनता आने वाले चुनाव में अपनी नाराजगी वोट के बहिष्कार से दिखाएगी.
0 Comments