ज्वेलरी दुकान में चोरी, शटर तोड़ चोरों ने उड़ाए 15 लाख के गहने ..

सोमवार की सुबह कटरा मालिक ने फोन कर शटर का ताला टूटा होने की सूचना दी. खबर मिलते ही दूकानदार अपने भाई के साथ दुकान पहुंचे, जहां देखा कि शटर का लॉक टूटा हुआ है और गोदरेज में रखे गहने गायब हैं. चोरी गए गहनों की कीमत लगभग 15 लाख रुपये बताई जा रही है.





                                         





  • मठिला गांव में आधी रात को हुई वारदात
  • सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस, फॉरेंसिक टीम भी जुटी जांच में

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : कोरानसराय थाना क्षेत्र के मठिला गांव में रविवार और सोमवार की मध्यरात्रि को चोरों ने एक आभूषण दुकान को निशाना बना डाला. छह की संख्या में आए चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर करीब 15 लाख रुपये मूल्य के गहने उड़ा लिए. वारदात के दौरान चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया, हालांकि फुटेज रिकॉर्ड हो चुका है जिसमें छह लोग दुकान में प्रवेश करते नजर आ रहे हैं.

जानकारी के अनुसार, इटाढ़ी निवासी धीरज कुमार सोनी मठिला गांव में "आरोही ज्वेलर्स" नाम से दुकान चलाते हैं. रोज की तरह रविवार की रात भी वह दुकान बंद कर घर चले गए थे. सोमवार की सुबह कटरा मालिक ने फोन कर शटर का ताला टूटा होने की सूचना दी. खबर मिलते ही दूकानदार अपने भाई के साथ दुकान पहुंचे, जहां देखा कि शटर का लॉक टूटा हुआ है और गोदरेज में रखे गहने गायब हैं. चोरी गए गहनों की कीमत लगभग 15 लाख रुपये बताई जा रही है.

सूचना मिलते ही कोरानसराय पुलिस मौके पर पहुंच गई. प्रभारी थानाध्यक्ष स्वाति कुमारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है. टीम ने मौके से साक्ष्य इकट्ठा किए हैं. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपितों की पहचान कर उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

यह चोरी इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है और लोगों में दहशत का माहौल है. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है ताकि अपराधियों तक शीघ्र पहुंचा जा सके.







Post a Comment

0 Comments