बताया कि वर्षों से न्यायालय के आदेश और सरकार की घोषणाओं के बावजूद उन्हें उचित सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. सुप्रीम कोर्ट और पटना हाईकोर्ट के निर्देश के अनुसार उन्हें कर्तव्य भत्ता, महंगाई भत्ता और पुलिस जैसी सुविधाएं देने की मांग बार-बार की जा रही है
- महिला गृहरक्षकों ने अवकाश और सुविधाओं की कमी पर जताई नाराजगी
- सेवानिवृत्त गृहरक्षकों के लिए सेवा-निवृत्ति लाभ और अनुग्रह अनुदान की रखी मांग
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बिहार गृह रक्षावाहिनी स्वयं सेवक संघ की जिला इकाई ने बुधवार को अपनी लंबित मांगों को लेकर जोरदार विरोध मार्च निकाला. संघ के जिला अध्यक्ष कामेश्वर चौधरी और सचिव संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों गृहरक्षक होमगार्ड कार्यालय से मार्च करते हुए बाजार समिति रोड, अंबेडकर चौक होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे. इस दौरान गृहरक्षकों ने सरकार विरोधी नारे लगाए और अपनी मांगों से जुड़ा 21 सूत्री ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा.
विरोध मार्च में गृहरक्षकों ने बताया कि वर्षों से न्यायालय के आदेश और सरकार की घोषणाओं के बावजूद उन्हें उचित सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. सुप्रीम कोर्ट और पटना हाईकोर्ट के निर्देश के अनुसार उन्हें कर्तव्य भत्ता, महंगाई भत्ता और पुलिस जैसी सुविधाएं देने की मांग बार-बार की जा रही है, लेकिन अब तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
महिला गृहरक्षकों ने भी अपनी समस्याएं सामने रखीं. उन्होंने कहा कि ड्यूटी पर रहने के बावजूद उन्हें केवल दो दिन की छुट्टी मिलती है, जबकि मातृत्व अवकाश और विशेष अवकाश जैसी मूलभूत सुविधाएं भी नहीं दी जातीं. संघ की मांग है कि महिला गृहरक्षकों को इन अधिकारों से वंचित न रखा जाए.
इसी तरह सेवानिवृत्त गृहरक्षकों के लिए कम से कम पांच लाख रुपये सेवा-निवृत्ति लाभ, ड्यूटी के दौरान मृत्यु या अपंगता की स्थिति में आश्रित को नौकरी और दस लाख रुपये अनुग्रह अनुदान जैसी मांगें भी प्रमुख रहीं. गृहरक्षकों का कहना है कि वर्षों से इन मुद्दों पर सरकार ने केवल आश्वासन दिया है, लेकिन समाधान नहीं हुआ.
0 Comments