इस प्रतियोगिता में बिहार सहित उत्तर प्रदेश के करीब 20 जिलों से आए कुल 76 धावकों ने भाग लिया. दौड़ का उद्देश्य समाज में बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना था. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व आइपीएस आनंद मिश्रा मौजूद रहे, जिन्होंने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया.
- 76 धावकों ने बढ़ाया स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश, पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा रहे मुख्य अतिथि
- विजेताओं को मिला ट्रॉफी, चांदी का मेडल और नगद पुरस्कार, प्रायोजक बने कामधेनु नेक्स्ट व साबित खिदमत फाउंडेशन
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : रोट्रेक्ट क्लब बक्सर ने गुरुवार को लगातार 25वें वर्ष मैराथन दौड़ का सफल आयोजन किया. इस प्रतियोगिता में बिहार सहित उत्तर प्रदेश के करीब 20 जिलों से आए कुल 76 धावकों ने भाग लिया. दौड़ का उद्देश्य समाज में बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना था. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व आइपीएस आनंद मिश्रा मौजूद रहे, जिन्होंने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया.
मैराथन में प्रथम स्थान बलिया के नीतीश कुमार ने प्राप्त किया, जबकि द्वितीय स्थान राजन महतो और तृतीय स्थान पवन राजभर को मिला. विजेताओं को ट्रॉफी के साथ चांदी का मेडल और नगद पुरस्कार प्रदान किया गया. इसके अलावा अन्य सात प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए.
कार्यक्रम में रोटरी बक्सर के अध्यक्ष रो. डॉ. दिलशाद आलम, सचिव साहिल, रो. डॉ. सी.एम. सिंह, रो. अनुराग पांडे, कामधेनु नेक्स्ट से गौरव कुमार, रोट्रेक्ट क्लब बक्सर अध्यक्ष सोनू वर्मा, सचिन, सुजीत गुप्ता, सागर, प्रीतम, राज, प्रिंस, अमन, अनूप, राहुल, सैफ, सूरज एवं वेद प्रकाश सहित कई सदस्य मौजूद रहे. सभी की उपस्थिति और सहयोग से कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया.
इस आयोजन को कामधेनु नेक्स्ट और साबित खिदमत फाउंडेशन ने प्रायोजित किया. मुख्य अतिथि ने रोट्रेक्ट क्लब बक्सर की इस ऐतिहासिक परंपरा की सराहना की और कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं को स्वास्थ्य के साथ-साथ अनुशासन और प्रतिस्पर्धा की भावना सिखाते हैं.
0 Comments