उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर केंद्र एवं राज्य की एनडीए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने लोगों को इन योजनाओं का लाभ लेने और जागरूकता फैलाने की अपील की.
- चौसा यादव मोड़ और बारे मोड़ सहित विभिन्न इलाकों में पहुंचे भाजपा नेता
- स्थानीय लोगों को योजनाओं का लाभ लेने की दी अपील
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : पूर्व आइआरएस एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बिनोद चौबे ने बुधवार को चौसा यादव मोड़, बारे मोड़ समेत विभिन्न इलाकों में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर केंद्र एवं राज्य की एनडीए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने लोगों को इन योजनाओं का लाभ लेने और जागरूकता फैलाने की अपील की.
बिनोद चौबे ने कहा कि एनडीए सरकार ने गांव-गांव तक विकास की रोशनी पहुंचाने का संकल्प लिया है. किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि, गरीबों के लिए उज्ज्वला योजना, हर घर जल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत जैसी योजनाएं गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रही हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे.
उन्होंने जनता से आग्रह किया कि किसी भी योजना का लाभ लेने में किसी तरह की दिक्कत हो तो वे सीधे उनके या स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं से संपर्क करें. उन्होंने कहा कि भाजपा का लक्ष्य सिर्फ सत्ता में बने रहना नहीं, बल्कि जनता के जीवन स्तर को सुधारना है.
जनसंपर्क के दौरान क्षेत्रीय लोगों ने भी अपनी समस्याएं नेता के सामने रखीं. इसमें सड़कों की मरम्मत, पेयजल आपूर्ति और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने की मांग प्रमुख रही. बिनोद चौबे ने आश्वासन दिया कि इन मुद्दों को संबंधित विभागों के समक्ष रखा जाएगा और जल्द से जल्द समाधान की कोशिश होगी.
इस जनसंपर्क अभियान में संजय चौबे, मुकेश पांडेय, भाजपा नेता सविता देवी, अजीत चौधरी, श्रीभगवान पांडेय, भाजपा नेता रामाशंकर पाठक समेत कई भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक शामिल रहे. क्षेत्र के लोगों ने भाजपा नेता का स्वागत कर उन्हें शुभकामनाएं दीं.
यह जनसंपर्क कार्यक्रम आगामी चुनावी माहौल में भाजपा की सक्रियता और जनता से जुड़ाव बढ़ाने का एक अहम प्रयास माना जा रहा है.
0 Comments