ध्वजारोहण से लेकर योजनाओं तक… डीएम ने दिए विकास के नए संदेश ..

कवलदह पोखर स्थित कारगिल शहीद स्मारक पर माल्यार्पण के बाद किला मैदान में ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और जिले की उपलब्धियों की विस्तार से जानकारी दी.








                                           





  • कवलदह पोखर स्थित कारगिल शहीद स्मारक पर माल्यार्पण, किला मैदान में ध्वजारोहण और परेड निरीक्षण
  • डीएम ने विभागवार उपलब्धियां गिनाईं, पात्र लाभुकों को योजनाओं के पर्चे बांटे
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : 79वें स्वतंत्रता दिवस पर बक्सर जिले ने एक बार फिर कमाल किया है. लोक सेवा प्रदायगी में लगातार नौवीं बार पूरे बिहार में पहला स्थान हासिल कर जिले ने राज्य स्तर पर अपनी पहचान पुख्ता की. शुक्रवार को जिला पदाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह ने कवलदह पोखर स्थित कारगिल शहीद स्मारक पर माल्यार्पण के बाद किला मैदान में ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और जिले की उपलब्धियों की विस्तार से जानकारी दी.

राजस्व और भूमि सुधार विभाग :
बक्सर जिला का रैंक राजस्व संबंधी कार्यों में पूरे बिहार में चौथे स्थान पर है. दाखिल-खारिज के 1,99,857 आवेदनों में से 98.56% मामलों का निष्पादन किया गया है. परिमार्जन प्लस के तहत 23,611 आवेदनों में 89.64% का निपटारा हुआ. अभियान बसेरा-2 में 2,707 लाभुक चिन्हित, 2,413 को पर्चा वितरण की कार्रवाई जारी है. 21 सितंबर से 30 अक्टूबर 2025 तक विशेष “राजस्व महा-अभियान” चलेगा, जिसमें घर-घर जाकर दस्तावेज सुधार और नामांतरण होंगे.

लोक सेवा और शिकायत निवारण :
बक्सर जिला लगातार नौवीं बार पूरे राज्य में प्रथम स्थान पर. बिहार लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम 2011 के तहत 72,89,665 आवेदन मिले, 72,68,115 का निष्पादन हो चुका है.

जिला उद्योग केंद्र :
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में पिछले वर्ष 125 लाभार्थियों को लाभ मिला. बिहार लघु उद्यमी योजना में 790 लाभुक चयनित. औद्योगिक नवप्रवर्तन योजना के तहत चौगाई, सारीमपुर, राजपुर, बक्सर और सिमरी में क्लस्टर विकास जारी. पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 539 लाभुकों को 369 लाख रुपये बैंक से वितरित.

जिला पंचायत शाखा : 
मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत 19,231 लाइटें लग चुकी हैं. जून और जुलाई 2025 में राज्य में पहला स्थान मिला. गली-नाली पक्कीकरण योजना के सभी 1,845 वार्डों में कार्य पूरा. पेयजल योजना के तहत 1,022 वार्डों में कार्य सम्पन्न. 18 पंचायतों में सरकार भवन तैयार, 104 में कार्य प्रगति पर.

सामाजिक सुरक्षा :
छह पेंशन योजनाओं में राशि 400 से बढ़ाकर 1,100 रुपये प्रतिमाह कर दी गई. 10 अगस्त को 21.16 करोड़ रुपये डीबीटी से लाभुकों के खाते में भेजे गए.

विद्युत विभाग :
मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली.

योजना एवं विकास विभाग : 
वित्तीय वर्ष 2021-22 से अब तक 802 योजनाओं को मंजूरी, 728 पूर्ण. अब तक 5,377.71 लाख रुपये व्यय.

स्वास्थ्य विभाग :
आयुष्मान भारत योजना में 6,96,741 लाभार्थियों के कार्ड बने. सभी स्वास्थ्य संस्थानों और बसुधा केंद्रों पर मुफ्त कार्ड निर्माण जारी.

आपूर्ति विभाग :
938 ई-पॉश मशीनों से खाद्यान्न वितरण. अंत्योदय अन्न योजना में 29,001 कार्डधारकों को प्रति माह 7 किलो गेहूं और 28 किलो फोर्टिफाइड चावल मुफ्त. प्राथमिकता प्राप्त गृहस्थी योजना में 10,35,107 लाभुकों को प्रति माह 1 किलो गेहूं और 4 किलो चावल मुफ्त.

अल्पसंख्यक कल्याण :
मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना में 220 विद्यार्थियों को 31.60 लाख रुपये की राशि.

निर्वाचन शाखा :
1 जुलाई 2025 की अर्हता तिथि के अनुसार जिले में 12,64,216 मतदाता. 30 सितंबर को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होगी. “कोई मतदाता छूटे नहीं” के लक्ष्य से विशेष कैंप जारी.

बंदोबस्त :
विशेष सर्वेक्षण में 1,017 मौजों की प्रविष्टि पूर्ण, सीमा सत्यापन ऐरियल एजेंसी की मदद से जारी.

नगर विकास और आवास विभाग :
जिले के पांच नगर निकायों में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, हर घर नल का जल, सड़क-नाली पक्कीकरण, सीसीटीवी, हाई मास्ट लाइट, पार्क निर्माण और सौंदर्यीकरण कार्य जारी.

कल्याण विभाग :
डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान में 591 कैम्प, 33,000 से अधिक आवेदनों का निष्पादन. अंबेडकर आवासीय विद्यालय केसठ और छात्रावास कोईरपुरवा में संचालित.

आपदा :
69 लाभुकों को 2.76 करोड़ रुपये का अनुग्रह अनुदान. अग्निकांड पीड़ित 56 लाभुकों को 6.72 लाख रुपये की सहायता.

भवन निर्माण विभाग :
620 क्षमता वाला अटल कला भवन निर्माणाधीन. बक्सर सदर, सिमरी, चौसा और चौगाई में प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निर्माण जारी.

खेल विभाग :
मशाल प्रतियोगिता में 800 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया. सभी पंचायतों में खेल क्लब गठन जारी.

इटाढ़ी प्रखंड का कार्यक्रम :

जिला पदाधिकारी ने उनवास पंचायत के महादलित टोले स्थित रविदास मंदिर परिसर में भी पहुंचकर वहां टोलें के वृद्ध श्री केशव राम के हाथों ध्वजारोहण कराया. उपस्थित ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी और पात्र लाभार्थियों को पर्चे सौंपे.





Post a Comment

0 Comments