स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्षों का स्मरण करते हुए सभी को राष्ट्र निर्माण में जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया. उन्होंने एसटीपीएल के विकास कार्यों, पर्यावरण संरक्षण, तकनीकी नवाचार और सामाजिक उत्तरदायित्व पर भी प्रकाश डाला.
देशभक्ति गीतों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गूंजा परिसर
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने राष्ट्र निर्माण में योगदान का आह्वान किया
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : एसटीपीएल (STPL) कार्यालय, चौसा परिसर में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही उत्साह, देशभक्ति और गरिमा के साथ मनाया गया. इस अवसर पर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों को श्रद्धांजलि दी गई और उनके बलिदानों को याद किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10:15 बजे राष्ट्रध्वज फहराने के साथ हुई, जिसे मुख्य कार्यकारी अधिकारी विकास शर्मा ने फहराया. ध्वजारोहण के बाद उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों ने राष्ट्रगान गाकर देश के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की.
अपने संबोधन में विकास शर्मा ने स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्षों का स्मरण करते हुए सभी को राष्ट्र निर्माण में जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया. उन्होंने एसटीपीएल के विकास कार्यों, पर्यावरण संरक्षण, तकनीकी नवाचार और सामाजिक उत्तरदायित्व पर भी प्रकाश डाला.
इस अवसर पर वन्देमातरम प्रतियोगिता व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया, जिसमें कर्मचारियों ने देशभक्ति गीत, कविता पाठ और अन्य प्रस्तुतियां दीं. पूरे परिसर में देशभक्ति का माहौल और भी प्रबल हो गया.
कार्यक्रम का समापन सामूहिक गायन और मिष्ठान्न वितरण के साथ हुआ. एसटीपीएल प्रबंधन ने संकल्प लिया कि वे स्वच्छता, नवाचार और सामाजिक विकास के क्षेत्रों में अपनी भागीदारी को और सशक्त करेंगे, ताकि ‘नया भारत’ के निर्माण में अहम योगदान दे सकें.
0 Comments